विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2021

UP में चुनाव के बाद BJP से हाथ मिला सकती है BSP, मायावती के करीबी ने किया '200 प्रतिशत' खंडन

UP Elections 2022: बसपा प्रमुख मायावती के विश्वस्त समझे जाने वाले मिश्रा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी किसी अन्य पार्टी के साथ भी गठबंधन नहीं करेगी. 

UP में चुनाव के बाद BJP से हाथ मिला सकती है BSP, मायावती के करीबी ने किया '200 प्रतिशत' खंडन
UP Vidhan Sabha Chunav 2022: बसपा पूर्ण बहुमत से 2022 में सरकार बना रही है : सतीश चंद्र मिश्रा (फाइल फोटो)
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव (UP Assembly Polls 2022) में पूर्ण बहुमत मिलने और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सरकार बनने का दावा करते हुये पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ चुनाव पश्चात् गठबंधन करने की संभावना का 200 प्रतिशत खंडन किया है. बसपा प्रमुख के विश्वस्त समझे जाने वाले मिश्रा ने साक्षात्कार में कहा कि बसपा किसी अन्य पार्टी के साथ भी गठबंधन नहीं करेगी. 

उनसे सवाल किया गया कि अगर किसी कारण से बसपा को विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत नही मिलता हैं तो वह क्या गठबंधन के लिये किस पार्टी से हाथ मिलायेंगे या किसी पार्टी को समर्थन देंगे, इस पर उन्होंने कहा कि ''आपका यह सवाल ही बेमानी हैं, बसपा पूर्ण बहुमत से 2022 में सरकार बना रही है, अगर ऐसी कोई नौबत आयी तो हम 200 प्रतिशत भारतीय जनता पार्टी के साथ कभी नहीं जायेंगे और अन्य किसी पार्टी से भी गठबंधन नहीं करेंगे और न ही समर्थन लेंगे. हम विपक्ष में बैठना ज्यादा पसंद करेंगे.''

अगर बनते हैं त्रिशंकु विधानसभा के हालात तो...
बसपा के वरिष्ठ नेता का यह दावा इस तरह की अवधारणाओं के बीच आया है कि यदि 2022 के चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा के हालात बने तो बसपा भाजपा के साथ हाथ मिला सकती है. विगत में बसपा ने अलग अलग कार्यकाल में भाजपा और समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनायी थी. बसपा ने 1993 में समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई. 1995 में बसपा सरकार से हट गयी और कुछ महीने बाद भाजपा के समर्थन से मायावती फिर मुख्यमंत्री बनीं. इसके बाद 1997 और 2002 में भी बसपा ने भाजपा के साथ गठजोड़ कर सरकार बनायी.

ब्राह्मणों के सहारे सफलता की तैयारी
पार्टी ने 2007 में दलित-ब्राह्मण समुदाय के समर्थन पर अपने बूते पर पहली बार सरकार बनायी. उसे 403 सदस्यीय विधानसभा में 206 सीटें मिलीं. पार्टी इस बार भी राज्य के विभिन्न स्थानों पर ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित करवा कर अपनी पुरानी सफलता को दोहराने के प्रयास में जुटी है. राज्य में दलितों की अनुमानित 20 प्रतिशत आबादी है जबकि ब्राह्मणों की आबादी करीब 13 प्रतिशत बतायी जाती है.

मायावती की अगुवाई में सरकार बनाने का दावा
मिश्रा ने ब्राह्मण सम्मेलनों को लेकर भाजपा और सपा पर तंज कसते हुये कहा, ''जब बसपा ने प्रबुद्ध विचार गोष्ठी आयोजित कर समाप्त कर दी तो भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी को प्रबुद्ध समाज विशेषकर ब्राह्मणों की याद आयी और इन दोनों पार्टियों ने भी ऐसे सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा कर दी. जल्दी ही देखियेगा कि जो बाकी बचे हुये दल हैं वह भी ऐसे सम्मेलनों की घोषणा करेंगे.'' मिश्रा ने दावा किया कि 2022 के उप्र विधानसभा के आम चुनाव में राज्य के 80 प्रतिशत ब्राह्मण, सौ प्रतिशत दलित और भारी संख्या में मुसलमान और पिछड़ा वर्ग उनकी पार्टी को वोट देंगे और मायावती के नेतृत्व में पांचवी बार प्रदेश में सरकार बनायेंगे. 

इशारों-इशारों में ओवैसी पर निशाना 
बसपा महासचिव मिश्रा ने बिना किसी पार्टी का नाम लिये कहा कि ''''यह जो दूसरे प्रदेशों के नेता यहां आकर मुस्लिम समाज को बरगलाने का काम कर रहे हैं, वह कामयाब नहीं हो पायेंगे, क्योंकि प्रदेश का मुसलमान जानता हैं कि कौन उनका अपना हैं और कौन पराया. फिर मुसलमान बहन जी के शासन को देख चुका हैं.'' मिश्रा का इशारा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के असदुदीन ओवैसी की तरफ था जो उप्र विधानसभा चुनाव में 100 सीटें लड़ने की घोषणा कर चुके हैं और उन्होंने अपने चुनावी अभियान की शुरूआत भी कर दी हैं. बसपा नेता ने राज्य में छोटे छोटे राजनीतिक दलों के बारे में कहा कि ''यह छोटे छोटे दल भाजपा द्वारा प्रायोजित हैं और चुनाव के समय एक दम से खड़े हो जाते हैं अपनी जाति बिरादरी का वोट काटने के लिये लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला.''

निकाले गए नेताओं की घर वापसी संभव नहीं
मिश्रा से पूछा गया कि क्या अभी हाल में निकाले गये पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की घर वापसी हो सकती हैं तो उन्होंने कहा कि ''पार्टी से धोखा और साजिश करने वालों के लिए यहां कोई जगह नहीं है. दूसरी पार्टियों के नेता अगर बहुजन समाज पार्टी में आना चाहें तो उनका स्वागत है.'' बहुजन समाज पार्टी द्वारा जुलाई माह में विधानसभा में पार्टी के नेता लाल जी वर्मा और वरिष्ठ नेता राम अचल राजभर को पार्टी से निकाल दिया था. 

- - ये भी पढ़ें - -
* BSP प्रमुख ने 'बाहुबली' मुख्‍तार अंसारी का टिकट काटा तो ओवैसी की पार्टी AIMIM मैदान में कूदी
* "प्रियंका गांधी बन सकती हैं मुख्यमंत्री के लिए कांग्रेस का चेहरा', वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दिए संकेत
* राम मंदिर का निर्माण, अनुच्छेद 370 हटाना सांप्रदायिक है तो मैं भी 'सांप्रदायिक' : यूपी BJP चीफ का विपक्ष पर वार

वीडियो: उत्तर प्रदेश में 'अब्बा जान' से ध्रुवीकरण की कोशिश?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com