प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के विपक्षी नेताओं के साथ मीटिंग की. इसमें देश में कोरोनावायरस के बढ़ते केसों के मद्देनजर इस महामारी से बचाव के उपायों और लॉकडाउन के मुद्दे पर चर्चा हुई.बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि पार्टी के हर नेता और कार्यकर्ता को यह कहा गया है कि कोरोना की महामारी के खिलाफ सभी अपना योगदान दें. लॉकडाउन के समय में कोई भूखा न रहे इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों के निर्देशों का पालन करने को कहा गया है.
संसद में अलग अलग पार्टियों के नेताओं के साथ PM @narendramodi की वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में @Mayawati जी की पार्टी BSP के सतीश चंद्र मिश्रा का सुझाव, सरकारी के साथ कोरोना से लड़ रहे Pvt Hospitals के डाक्टरों और पुलिस का भी हो बीमा। विचाराधीन क़ैदियों को ज़मानत पर हो विचार। pic.twitter.com/adpuz92voL
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) April 8, 2020
बीएसपी ने सांसदों के वेतन की कटौती का स्वागत किया है. देशभर में मेडिकल सुविधाओं की जरूरत पर जोर देते हुए सतीश मिश्रा ने कहा कि हमें मेडिकल सुविधाओं और इलाज के लिए जरूरी मशीनों के लिए तैयारी करनी चाहिए . जिससे भविष्य में भी मदद मिल सके. बीएसपी ने मेडिकल कर्मियों के लिए बीमा की सुविधा का स्वागत किया और निजी अस्पतालों के डॉक्टरों, मेडिकल और पुलिस कर्मियों के लिए भी बीमा की मांग की है.
बीएसपी ने अदालत बंद होने के चलते जेल में बंद किशोर कैदियों की जमानत के विषय को भी रखा. राज्य सरकारों द्वारा पलायन करने वाले मजदूरों को आश्वासन दिए जाने और पहले की तरह काम मिल सके इसे तय किए जाने के लिए आग्रह किया. गांव और शहरों में सब्जी मंडियों में भीड़ ने जुटे इसके लिए उपाया किए जाने के लिए पार्टी द्वारा कहा गया. लॉकडाउन के चलते जिन लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है उनके लिए भी कार्य किए जाने की बात कही गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं