मुजफ्फरनगर पुलिस ने कांवड़ यात्रा के दौरान चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए करीब बारह सौ अपराधियों को बाउंड डाउन नोटिस जारी किए हैं. कांवड़ यात्रा में हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले भक्तों के सामान की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं. पुलिस मोबाइल और वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा रही है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर रही है.