विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2025

सीएम योगी के घर बैठक, किसी की क्लास लगी तो किसी को मिली शाबाशी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 05 जून को गंगा दशहरा, 07 जून को बकरीद और 24 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा के मद्देनज़र विशेष सतर्कता बरती जाए. यह समय कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है.

सीएम योगी के घर बैठक, किसी की क्लास लगी तो किसी को मिली शाबाशी 

सीएम योगी आदित्यनाथ के घर बडी बैठक हुई. मीटिंग तो क़ानून व्यवस्था के नाम पर बुलाई गई थी. पर चर्चा अपराध से लेकर अस्पताल तक पर हुई. बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली. योगी ने कहा राज्य में अपराध पर लगाम है पर अब बात विकास और भविष्य की होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था हो कि लोगों को पुलिस और थाने की ज़रूरत ही नहीं पड़े. नदियों को फिर से जीवित करने पर उन्होंने ज़ोर दिया. उन्होंने अच्छा काम करने वाले अफ़सरों की पीठ थपथपाई. उन अधिकारियों की योगी ने क्लास ली जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फील्ड में तैनात अधिकारियों  को संवाद और सजगता के साथ अपनी ड्यूटी करनी चाहिए.  योगी ने बताया कि छोटे विवाद ही लापरवाही के कारण बड़े विवाद बन जाते हैं. ऐसे में सजगता, सतर्कता और संवाद के माध्यम से बड़े से बड़े विवाद का समाधान किया जा सकता है. उन्होंने निर्देश दिए कि क्षेत्र में विवाद की स्थिति में संबंधित थाना ‘तहरीर' का इंतज़ार न करें. उन्होंने तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने  प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सौहार्द का माहौल बना रहना चाहिए.

सीएम योगी ने क्या कहा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सीनियर आईएएस, आईपीएस,  डिवीजनल कमिश्नर और  पुलिस कमिश्नरों के साथ अपने घर पर बैठक की. इस मीटिंग में जिले के डीएम और एसएसपी भी ऑनलाइन जुड़े. मुख्यमंत्री ने कहा कि 05 जून को गंगा दशहरा, 07 जून को बकरीद और 24 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा के मद्देनज़र विशेष सतर्कता बरती जाए. यह समय कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है. सभी जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान अपने-अपने क्षेत्रों में हाल में हुई घटनाओं का विवरण खंगालें. प्रतिबंधित पशुओं के काटने, परंपरा से हटकर कार्य करने, अराजकता फैलाने वालों की सूची तैयार कर, संदिग्धों पर निषेधात्मक कार्रवाई की जाए. सभी थाना, तहसील और जिलों  में पीस कमेटियों से संवाद  किया जाए. सार्वजनिक रास्तों पर ट्रैफ़िक न रूके.  धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस फ़ोर्स की पैदल गश्त सतत जारी रहे. उन्होंने निर्देश दिए कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए पूर्व निर्धारित स्थल चिन्हित हों. अन्यत्र कतई न हो. प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी पूर्णत: वर्जित रहे. प्रत्येक जिले में कुर्बानी के उपरांत अपशिष्ट निस्तारण की सुनियोजित व्यवस्था रहे. नमाज परंपरागत स्थलों पर ही हो. सड़क मार्ग अवरुद्ध कर नमाज की अनुमति न हो. आस्था का सम्मान हो किंतु नई परंपराओं को प्रोत्साहित न किया जाए.

बर्ड फ्लू को लेकर दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने हाल के दिनों में बर्ड फ्लू के केस सामने आने का उल्लेख करते हुए इस पर विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षा के सभी मानकों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही मृत पशुओं को नदियों में प्रवाहित न करने के लिए आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अवैध स्लॉटर हाउस किसी भी दशा में संचालित न हों. वैध स्लॉटर हाउस में निर्धारित क्षमता से अधिक पशु न रखे जाएं. खुले में मांस विक्रय प्रतिबंधित रहे. निराश्रित गोआश्रय स्थलों में हरा चारा, पानी आदि की समुचित व्यवस्था बनी रहे. उन्होंने कहा कि तेज हवा व आंधी के कारण बाधित बिजली आपूर्ति की स्थिति में तत्काल रिस्पांस दिया जाए. बिजली आपूर्ति बाधित न होने पाए.


सीएम योगी ने गंगा दशहरा के मौक़े पर घाटों  की साफ-सफाई और साज-सज्जा कराई जाए. 04 जून को स्वच्छता कार्यक्रम और 05 जून को आरती का आयोजन हो.  स्नान के लिए चिन्हित स्थल निर्धारित किए जाएं. घाटों पर  गोताखोरों, पीएसी फ्लड यूनिट, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती रहे. मुख्यमंत्री ने जालौन के डीएम राजेश पांडे की जमकर तारीफ़ की. पांडे ने अपने जिले में गौशाला में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं. जिनका आउटपुट उनके मोबाइल फोन पर है. वे लगातार इससे जिले की गोशाला की मॉनिटरिंग करते हैं. प्रमुख सचिव रैंक के एक अधिकारी को सीएम योगी ने आगे से होम वर्क कर आने को कहा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com