मेरठ कोर्ट में साहिल को पीटते वकील.
Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ के खौफनाक सौरभ राजपूत मर्डर केस को लेकर पूरे देश में लोगों में गुस्सा है. सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर जिस खौफनाक अंदाज में उसकी हत्या की, उससे पति-पत्नी के प्यार, रिश्ते और भरोसे पर भी सवाल उठता है. मुस्कान के माता-पिता तक अपनी बेटी की करतूत से नाराज है. उन दोनों ने भी उसके लिए फांसी की मांग की है. इस बीच बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में मेरठ कोर्ट में वकीलों ने मुस्कान के प्रेमी साहिल शुक्ला की जमकर पिटाई कर दी.
पुलिस मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को पेशी के लिए कोर्ट लाई थी. कोर्ट से जाते समय पुलिस की भारी मौजूदगी में वकीलों ने साहिल को पीटा. इस पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पुलिस के जवान वहां मौजूद लोगों की भीड़ के बीच उसे बचाकर निकालते नजर आ रहे हैं.
साहिल शुक्ला को वकीलों ने पीटा..
— NDTV India (@ndtvindia) March 19, 2025
मेरठ: पति की हत्या करने वाली मुस्कान के प्रेमी साहिल शुक्ला की कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने की पिटाई#Meerut । #MuskanRastogi । #Crime । #UttarPradesh pic.twitter.com/XCRVzgBguk
इस दौरान पुलिस वाले लोगों से हटने और उन्हें जाने देने की अपील कर रहे हैं. लेकिन इस जघन्य हत्या से लोगों में ऐसा आक्रोश फैला कि कानून जानने के बाद भी कानून के रक्षक की मौजूदगी में कानून की लड़ाई लड़ने वाले लोगों ने साहिल शुक्ला की पिटाई कर दी.

दरअसल बुधवार को आरोपियों को कोर्ट से बाहर निकालते समय वकीलों ने उनके ऊपर हमला कर दिया और जमकर पिटाई की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपियों को बड़ी मुश्किल से पुलिस ने बचाया और वैन में बैठाकर रवाना हो गई.
पुलिस से घिरे होने के बावजूद 20 से अधिक वकीलों ने साहिल को थप्पड़ मारे. उसे थप्पड़ मारने के लिए वकील गाड़ियों के ऊपर तक चढ़ गए. इस मारपीट में आरोपियों के कपड़े तक फट गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं