उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की सनसनीखेज हत्या मामले में शुक्रवार को पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है कि अब तक की पुलिस जांच में मृतक मोईन का सौतेला भाई इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड लग रहा है. आरोपी फिलहाल फरार है. पैसे के लेनदेन के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिए जाने की बात कही जा रही है.
शुरुआती जांच में मेरठ में पति, पत्नी और तीन बच्चों की हत्या मामले में वजह पैसे का लेनदेन ही सामने आ रही है. हालांकि आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही इस पूरी घटना का खुलासा हो पाएगा. उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की लगातार दबिश चल रही है.
तीन नामजद आरोपियों और कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन ताडा ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों की शिकायत के आधार पर तीन नामजद आरोपियों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें दो नामजद संदिग्धों और कई अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
घटना गुरुवार की रात को सामने आई थी, जब लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले सुहैल गार्डन मोहल्ले में एक घर में पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे हुए मिले थे, जबकि उनके तीन बच्चों के शव पलंग के सामान रखने वाले बॉक्स में पाए गए थे.
एसएसपी ने बताया कि एक नामजद संदिग्ध फरार है और उसे गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही मामले के सुलझ जाने की उम्मीद है. मृतकों की पहचान मोइन उर्फ मोइनुद्दीन (52), उसकी पत्नी आसमां (45) और उनकी बेटियों अफ्शां (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) के रूप में हुई है.
पलंग में, सामान रखने वाले बॉक्स में छिपाए गए थे शव
पुलिस ने बताया कि बच्चों के शव बोरियों में भरकर पलंग में, सामान रखने वाले बॉक्स में छिपाए गए थे. सभी पीड़ितों के सिर पर गहरी चोटें थीं और गर्दन पर धारदार हथियार से काटे जाने के निशान थे.
लिसाड़ी गेट पुलिस के मुताबिक, आसमां के भाई शमीम ने देर रात औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. उसने आसमां की छोटी देवरानी नजराना और उसके दो भाइयों पर संदिग्ध हत्याओं में शामिल होने का आरोप लगाया.
एसएसपी ने गुरुवार रात अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि जब स्थानीय लोगों और पड़ोसियों ने शाम को घर को देखा तो वह बाहर से बंद था.
अपराध में शामिल व्यक्ति परिवार का कोई परिचित - पुलिस
पुलिस ने बताया, "छत के रास्ते घर में घुसने के बाद, उन्हें शव मिले. जिस तरह से घर को बंद किया गया था, उससे लगता है कि अपराध में शामिल व्यक्ति परिवार का कोई परिचित हो सकता है."
एसएसपी ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि घटना की वजह पुरानी दुश्मनी हो सकती है. विस्तृत जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक के पैर चादर से बंधे हुए पाए गए. फॉरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारी सबूत इकट्ठा कर रहे हैं.
मृतक मोइन के भाई ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
परिवार हाल ही में इस क्षेत्र में आया था और पुलिस अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उनके बैकग्राउंड की जांच कर रही है. पेशे से मैकेनिक मोइन और आसमां बुधवार से लापता थे. पुलिस के अनुसार, मोइन के भाई सलीम ने सबसे पहले इस भयावह दृश्य को देखा, जब वह अपने भाई के बारे में चिंतित होकर परिवार को देखने गया था.
सलीम अपनी पत्नी के साथ मोइन के घर पहुंचा. कई बार दरवाजा खोलने की असफल कोशिशों के बाद वे लोग पड़ोसियों की मदद से जबरन अंदर घुसे, जहां उन्हें शव मिले.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं