विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2018

अभिजीत मर्डर केस : मां ने अपने दुपट्टे से घोंटा बेटे का गला, पुलिस ने यूं खुलासा कर भेजा जेल

यूपी परिषद के चेयरमैन रमेश यादव की पत्‍नी मीरा यादव अपने जवान बेटे के कत्‍ल के इल्‍जाम में जेल भेज दी गईं

अभिजीत मर्डर केस : मां ने अपने दुपट्टे से घोंटा बेटे का गला, पुलिस ने यूं खुलासा कर भेजा जेल
बेटे अभिजीत की हत्या के आरोप में मां को जेल भेज दिया गया.
  • यूपी विधान परिषद सभापति के बेटे की हत्या
  • पुलिस ने मीरा यादव भेजा जेल
  • यूपी परिषद के चेयरमैन रमेश यादव की पत्‍नी हैं मीरा यादव
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: यूपी परिषद के चेयरमैन रमेश यादव की पत्‍नी मीरा यादव अपने जवान बेटे के कत्‍ल के इल्‍जाम में जेल भेज दी गईं. मीरा पर इल्‍जाम है कि उन्‍होंने अपने दुपट्टे से बेटे का गला घोंटने के बाद सबूत मिटाने के लिए उसे चूल्‍हे में जला दिया. पुलिस के मुताबिक मीरा का कहना है कि उनका बेटा नशे की हालत में पिछले दो साल से उनसे मारपीट, गाली-गलौच और बसलूकी कर रहा था. घटना के वक्‍त भी वो नशे में मां से बदसलूकी कर रहा था.

बेटे के कत्‍ल की मुल्जिम मां को पुलिस मीडिया से बचाते, धक्‍का देते, दौड़ाते जेल ले गई. मां पर इल्‍जाम है कि जिसे पैदा किया था, उसे ही कत्‍ल कर दिया. पता नहीं बेटे के कत्‍ल के बाद उसे वो सब याद आया कि नहीं जब पहली बार उसे देखा हो, जब पहली बार सीने से लगा कर दूध पिलाया होगा. जब उसकी हंसी पर निसार हुई होगी, जब पहली बार वो डगमग डगमग चला होगा. लेकिन मां मीडिया को बताती रही कि 22 साल की उम्र में हार्ट अटैक से इसलिए वो मर गया क्‍योंकि उसकी कुंडली में ही जल्‍दी मौत लिखी थी.

क्या मां ने ही की है उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति के बेटे अभिजीत की हत्या, 12 अहम बातें

मीरा यादव ने कहा, ''इसको बहुत पहले ही पंडित ने बताया भी था कि इसकी अकाल मृत्‍यु हो सकती है. यहां जो नहीं है कैंटीन में, जहां धोबी रहते हैं, एक पांडे है कैंटीन में उन्‍होंने ही कहा कि इसकी अल्‍पआयु है.' मीरा अपने बेटे अभिजीत के साथ हजरतगंज इलाके में एमएलए होस्‍टल में रहती थीं. बेटे की मौत के बाद उन्‍होंने बताया कि वो दिल का दौरा पड़ने से मर गया. 

...तो क्या अब फैजाबाद का नाम भी बदल जाएगा? विहिप ने योगी सरकार से की यह मांग

आनन-फानन में अभिजीत के अंतिम संस्‍कार की तैयारी हो गई. शव वाहन बुलाया गया और उसमें उसे रख घर वाले श्‍मशान के लिए चल पड़े. लेकिन पुलिस ने शव यात्रा रास्‍ते में रोक शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया. तब पता चला कि उसे गला घोंटकर कत्‍ल किया गया है. 

VIDEO: यूपी विधान परिषद सभापति के बेटे की हत्या
इस पेशे में रोजाना बहुत सारी खबरें सुनने को मिलती हैं. लेकिन इससे बुरा क्‍या होगा कि एक मां ने अपने दुपट्टे से अपने बेटे का गला घोंटकर मार डाला. फिर सबूत मिटाने को दुपट्टे को चूल्‍हे में जला दिया. और सारे दिन मीडिया के सामने बैठकर पूरे विश्‍वास से बयान देती रहीं कि बेटे को हार्ट अटैक हो गया है. जिसे पैदा किया उसके कत्‍ल के जुर्म में मां जेल चली गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com