महिला से बलात्कार में विफल एक युवक ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. कोतवाल यादवेन्द्र पाल ने शनिवार को बताया कि यह मामला कोतवाली क्षेत्र का है. 30 वर्षीय महिला का पति शहर से बाहर रहता है. महिला दो छोटे बच्चों के साथ गोरखपुर रोड पर किराये के कमरे में रहती है. उसी मकान में आरोपी भी रहता है. यादवेन्द्र पाल ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात महिला कमरे में सोयी हुई थी. गर्मी अधिक होने की वजह से उसने दरवाजा बंद नहीं किया था. आधी रात को युवक उसके कमरे में घुस आया और बलात्कार की कोशिश की.
निर्वस्त्र तस्वीरों के जरिये साली को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि महिला विरोध करते हुए आरोपी युवक से भिड़ गयी. इस बीच युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. बचाव के दौरान महिला के एक हाथ में चाकू लग गया. इसके बाद युवक भाग गया. पाल के मुताबिक, महिला के शोर मचाने पर मकान के अन्य किराएदारों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
VIDEO: महिलाओं से बदसलूकी करने वाला आरोपी गिरफ्तार.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं