विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2016

लखनऊ : मेट्रो ट्रायल रन में नहीं बुलाए गए राजनाथ सिंह, बोले - विकास कार्यों पर न हो विवाद

लखनऊ : मेट्रो ट्रायल रन में नहीं बुलाए गए राजनाथ सिंह, बोले - विकास कार्यों पर न हो विवाद
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो).
लखनऊ: लखनऊ मेट्रो के ‘ट्रायल रन’ की शुरुआत के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अपनी गैर-मौजूदगी पर केंद्रीय गृहमंत्री एवं स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह ने आज कहा कि विकास कार्यों को लेकर कभी विवाद नहीं होना चाहिए. विकास कोई भी करे, इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए.

राजनाथ ने यहां गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर कई योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘दो दिन पहले शायद यहां पर एक मेट्रो रेल का ट्रायल रन शुरू हुआ है. मुझे यही बताया गया है कि आप आए हैं तो मीडिया के लोग तैयाार हैं. आपसे मेट्रो रेल के बारे में पूछेंगे, जिसका ट्रायल हुआ है और आपको आमंत्रित नहीं किया गया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं और लखनऊ की जनता से कहना चाहता हूं कि विकास कार्यों पर कभी विवाद नहीं होनी चाहिए. कौन लोकार्पण करता है, कौन आता है और कौन नहीं आता है, इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. मैं लखनऊ सहित सारे देश के लोगों को कहना चाहता हूं कि विकास कोई भी करे, सबको ताली बजानी चाहिए, ढोल बजाना चाहिए. विवाद नहीं खड़ा करना चाहिए.’’

राजनाथ ने बताया कि लखनऊ मेट्रो में भारत सरकार का भी पूरा का पूरा सहयोग है. हजारों करोड़ रुपये की गारंटी भारत सरकार ने दी है. उत्तर प्रदेश सरकार का भी योगदान है. दोनों के समन्वय से लखनऊ वासियों को मेट्रो की सुविधा मिल सकेगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लखनऊ, मेट्रो ट्रेन, ट्रायल रन, राजनाथ सिंह, विवाद, राजनाथ को बुलाया नहीं, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह, Lukhnow, Metro Train, Trial Run, Rajnath Singh, Dispute, Akhilesh Yadav, Mulayam Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com