यूपी की राजधानी लखनऊ में हाल ही में प्रारंभ हुए लुलु मॉल (Lulu Mall in Lucknow) के अंदर नमाज अदा करने वालों के एक समूह को कथित तौर पर दिखाते हुए एक वीडियो पर भारी विवाद के तीन दिन बाद मॉल प्रबंधन ने इस बारे में स्पष्टीकरण जारी किया है. मॉल प्रबंधन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इसके करीब 80 फीसदी कर्मचारी हिंदू हैं. यह स्पष्टीकरण उन आरोपों के बाद आया है कि मॉल अपनी रोजगार नीति में पक्षपाती है और मुस्लिमों को तरजीत देता है. गौरतलब है कि मॉल की मूल कंपनी लुलु ग्रुप इंटरनेशनल का मुख्यालय अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में है.
लुलु मॉल प्रशासन ने मुस्लिम पूर्वाग्रह (Muslim bias) के आरोपों को बकवास बताते हुए कहा है कि यह पूरी तरह पेशेवर प्रतिष्ठान है और बिना किसी भेदभाव के व्यापार करता है. बयान में कहा गया है, "हमारे कर्मचारी कौशल और योग्यता के आधार पर नियुक्त किए जाते हैं न कि जाति, श्रेणी या धर्म के आधार पर." बयान में कहा गया है कि यह दुखद है कि कुछ स्वार्थी तत्व हमारे प्रतिष्ठान को टारगेट करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे कर्मचारियों में 80 फीसदी हिंदू हैं, बाकी मुस्लिम, ईसाई और अन्य समुदायों से हैं. बयान में कहा गया है कि मॉल प्रशासन ने एफआईआर दर्ज की और उन लोगों पर उचित कार्रवाई की जिन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र में प्रार्थना आयोजित करने की 'दुर्भावनापूर्ण' कोशिश की. गौरतलब है कि नवनिर्मित लुलु मॉल में नमाज विवाद के बाद शनिवार को कुछ लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया था. पुलिस ने इस केस में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. शॉपिंग मॉल में हंगामा करने को लेकर 15 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस ने हाल ही में मॉल में कथित तौर पर नमाज अदा करने वाले अज्ञात लोगों के एक समूह के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए (समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 295 ए (जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद यह मामला दर्ज किया है. मॉल के प्रतिनिधियों की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया. हालांकि मॉल के प्रबंधकों ने दावा किया था कि वीडियो में देखे गए लोग उनके स्टाफ सदस्य नहीं थे. अबू धाबी मुख्यालय स्थित लुलु समूह की एक शाखा लखनऊ के शहीद पथ पर शुरू की गई जिसका उद्घाटन हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. लुलु समूह का नेतृत्व भारतीय मूल के कारोबारी युसूफ अली एमए करते हैं.
* जब 'राहत' देने का वक्त था, तब हम 'आहत' कर रहे : वरुण गांधी ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल
* MP के धार में पुल की रेलिंग तोड़ नर्मदा नदी में गिरी रोडवेज़ बस, 13 की मौत
* 'सदन में गहन चिंतन, गहन चर्चा हो' : संसद के मॉनसून सत्र से पहले PM नरेंद्र मोदी की अपील
VIDEO: राष्ट्र्पति चुनाव में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने डाला वोट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं