
राजधानी लखनऊ में दिन-दहाड़े एक युवक को दौड़ाकर गोली मारने की घटना सामने आयी है. यह मामला लखनऊ के गाज़ीपुर थाना अंतर्गत सर्वोदय नगर कॉलोनी के बंधा रोड का है. जहां मुर्सलीन नाम के युवक पर उसके ही रिश्तेदारों ने जानलेवा हमला किया. पुलिस ने बताया कि खाने की टेबल पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद मुर्सलीन के रिश्तेदारों ने जानलेवा हमला कर दिया. घायल मुर्सलीन का लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है.
चश्मदीद ने बताया दौड़ाकर मारी गोलियां
लखनऊ में दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में गोलीबारी
— NDTV India (@ndtvindia) May 25, 2025
UP के लखनऊ में बीच सड़क दिनदहाड़े बिल्डर के रिश्तेदारों ने चलाई गोलियां, खाने के टेबल पर हुआ था विवाद, CCTV में कैद हुआ वीडियो#UttarPradesh | #ViralVideo | #Lucknow | #Firing | #UPPolice pic.twitter.com/yEZMeqHLkD
इस पूरे घटनाक्रम के चश्मदीद बालाजी भोजनालय के संचालक सिपाही लाल ने बताया की घायल मुर्सलीन और उसके साथ कुछ लोग यहां खाना खाने आये थे. टेबल पर खाने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद मुर्सलीन भागते हुए दिखे, उन्हें तीन गोलियां लगी. हमलावार स्कार्पियो से आए थे.
हत्या का CCTV फुटेज वायरल

इस घटनाक्रम से जुड़ा एक CCTV सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें 3 चारपहिया गाड़ियों से कुछ लोग अचानक उतरते ही (जिसमें ब्लैक स्कार्पियो, जिसका जिक्र चश्मदीद ने किया) एक तरफ भागते दिखते हैं. इसके बाद एक के बाद एक 5 राउंड फायर की आवाज़ सुनाई देती है. इसके बाद हमलावार भागते हुए दिखाई देते हैं.
हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
ADCP पूर्वी ने बताया कि गाज़ीपुर थाना के अंतर्गत बंधा रोड पर मुर्शलीन नाम के युवक को कुछ लोगों ने गोली मार दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज हेतु लोहिया अस्पताल भर्ती कराया गया. अब तक कि जांच में पता चला कि हमलावार घायल के रिश्तेदार थे. आज खाना खाने के दौरान किसी बात पर आपस में इन सबका विवाद हुआ, जिसके बाद मुर्सलीन के रिश्तेदारों ने उसे गोली मार दी. परिजनों से तहरीर प्राप्त कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर 4 टीम का गठन कर दिया गया है. जो लोग भी घटनाक्रम में शामिल होंगे, उन्हें जल्द गिरफ्तार घटना का अनावरण किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं