विज्ञापन

ये कैसा प्यार! मामूली कहासुनी पर युवती की गला घोंटकर हत्या, पढ़ें क्या है ये खौफनाक कहानी

पूजा सरयू विहार कॉलोनी में घरों मे काम करती थीं. वो 15 फरवरी की सुबह स्कूटी लेकर काम पर निकली थीं. लेकिन घर नहीं लौटी. देर होने पर परिवारजनों ने कॉल की तो कॉल नहीं उठा. ऐसे में उन्होंने पुलिस से मदद मांगी.

ये कैसा प्यार! मामूली कहासुनी पर युवती की गला घोंटकर हत्या, पढ़ें क्या है ये खौफनाक कहानी
पुलिस ने आरोपी प्रेमी को पकड़ लिया है.
बिजनौर:

लखनऊ में बिजनौर इलाके के घसियारी मोहल्ले की रहने वाली 28 साल की पूजा राजपूत की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी गई. पूजा की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके प्रेमी सूरज को गिरफ्तार किया है. पूजा शादीशुदा थी और उसका पति उससे अक्सर मारपीट किया करता था. जिससे वो परेशान रहती थी. ऐसे में उसकी जिंदगी कुछ साल पहले सूरज आया. पूजा को सूरज से प्यार हो गया. ये दोनों अक्सर मिला करते थे. हाल ही में भी पूजा सूरज से मिलने के लिए एक कमरे में गई थी. जो पूजा ने किराए पर ले रखा था. पूजा सूरज से शादी करना चाहती थी. लेकिन सूरज पूजा से शादी के लिए तैयार नहीं था. ऐसे में शादी को लेकर इन दोनों के बीच झगड़ा हो गया और सूरज ने पूजा की दुपट्टे से दला दबाकर हत्या कर दी.

पूजा की स्कूटी लेकर भाग गया था आरोपी

हत्या के बाद आरोपी सूरज वहां से भाग गया. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मोहनलालगंज के अहमदखेड़ा निवासी सूरज सिंह उर्फ़ कल्याण सिंह ने पूजा की हत्या की थी. पुलिस ने शनिवार को सुर्विलांस की मदद से आरोपी को किसान पथ अंडरपास से गिरफ्तार किया. घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि  पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 15 फरवरी की शाम को दोनों कमरे मे मिलने के लिए पहुंचे थे. पूजा ने सूरज से शादी का दबाव बनाया और इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. गुस्से में आकर उसने दुपट्टे से गला कसकर पूजा की हत्या कर दी और उसकी स्कूटी लेकर भाग गया.

पुलिस ने बताया की आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था. लेकिन उससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल दुपट्टा और गायब हुई स्कूटी बरामद कर ली गई.

पूजा से पति करता था मारपीट

पूजा राजपूत की शादी 8 साल पहले मोहनलालगंज के गनेशखेड़ा निवासी दिनेश राजपूत से हुई थीं. दोनों की 10 वर्षीय बेटी राखी भी है. ढाई साल पहले दिनेश राजपूत ससुराल में किराए का कमरा लेकर पत्नी व बेटी के साथ रहने लगा था .पूजा वहां से 2 किलोमीटर दूर सरयू विहार कॉलोनी में घरों मे काम करती थीं. वो 15 फरवरी की सुबह स्कूटी लेकर काम पर निकली थीं. लेकिन घर नहीं लौटी. देर होने पर परिवारजनों ने कॉल की तो कॉल नहीं उठाया.

पूजा को तलाशना शुरू किया पर कुछ पता नहीं चल सका. 16 फरवरी की शांम 5:30 बजे सरयू विहार कॉलोनी निवासी धनंजय पांडेय के मकान में बने कमरे में पूजा का शव पड़ा मिला था. बताया जाता है कि पूजा ने घरवालों से छुपकर ये कमरा किराए पर लिया था. ये बात उसकी बेटी दिव्या ने परिजनों को बताई थीं. 

पूछताछ में आरोपी सूरज ने पुलिस को ये भी बताया कि वो सीमेंट फैक्ट्री मे काम करता है. करीब 5 साल पहले पूजा से उसकी मुलाक़ात हुई. इसके बाद दोनों की फ़ोन पर बातचीत होने लगी. दिनेश अक्सर पूजा के साथ मारपीट करता था. इस कारण धीरे-धीरे पूजा और उसके बीच प्रेम-प्रसंग हो गया. इसी बीच पूजा ने किराए का कमरा ले लिया. जहां वो अक्सर मिलने के लिए जाते थे.

ये भी पढ़ें- लखनऊ पूजा राजपूत, यूपी क्राइम न्यूज़, क्राइम न्यूज़ हिंदी, क्राइम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: