- पीएम मोदी आज मगहर में
- कबीरदास की समाधि में चढ़ाएंगे चादर
- सीएम योगी भी होंगे साथ
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर से पीएम मोदी के कार्यक्रम के LIVE UPDATES
- समाजवाद और बहुजन की बात करने वालों का सत्ता के प्रति लालच आप देख रहे हैं. 2 दिन पहले देश में आपातकाल को 43 साल हुए हैं. सत्ता का लालच ऐसा है कि आपातकाल लगाने वाले और उस समय आपातकाल का विरोध करने वाले एक साथ आ गए हैं. ये समाज नहीं, सिर्फ अपने और अपने परिवार का हित देखते हैं: PM
- समय के लंबे कालखंड में संत कबीर के बाद रैदास आए, फिर महात्मा फूले आएं, महात्मा गांधी आएं, बाबा साहेब आंबेडकर आए। सभी ने अपने-अपने तरीकों से देश को रास्ता दिखाया: प्रधानमंत्री
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संत कबीर दास जी ने समाज को सिर्फ दृष्टि देने का काम ही नहीं किया बल्कि समाज को जागृत किया.
- संत कबीर दास जी धूल से उठे थे लेकिन माथे का चन्दन बन गए। वो व्यक्ति से अभिव्यक्ति और इससे आगे बढ़कर शब्द से शब्दब्रह्म हो गए। वो विचार बनकर आए और व्यवहार बनकर अमर हुए: प्रधानमंत्री
- कबीर का सारा जीवन सत्य की खोज तथा असत्य के खंडन में व्यतीत हुआ : पीएम मोदी
- पीएम मोदी ने कहा कि कबीर की साधना ‘मानने’ से नहीं, ‘जानने’ से आरम्भ होती है. वो सिर से पैर तक मस्तमौला, स्वभाव के फक्कड़, आदत में अक्खड़, भक्त के सामने सेवक, बादशाह के सामने प्रचंड दिलेर, दिल के साफ, दिमाग के दुरुस्त, भीतर से कोमल बाहर से कठोर थे.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कबीर की साधना ‘मानने’ से नहीं, ‘जानने’ से आरम्भ होती है
- पीएम मोदी ने कहा, कबीर गायन प्रशिक्षण भवन, कबीर नृत्य प्रशिक्षण भवन, रीसर्च सेंटर, लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम, हॉस्टल और आर्ट गैलरी विकसित किया जाएगा
- थोड़ी देर पहले यहां संत कबीर अकादमी का शिलान्यास किया गया है. यहां महात्मा कबीर से जुड़ी स्मृतियों को संजोने वाली संस्थाओं का निर्माण किया जाएगा: पीएम मोदी
- कबीर के ज्ञान का लाभ आज भी मिल रहा है: पीएम मोदी
- समाज को सदियों से दिशा दे रहे मार्गदर्शक, समभाव और समरसता के प्रतिबिम्ब महात्मा कबीर को उनकी ही निर्वाण भूमि से मैं उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूँ : पीएम मोदी
- आज मगहर की पावन धरती पर आने का सौभाग्य मिला, मन को एक विशेष संतोष की अनुभूति हुई है: पीएम मोदी
- पीएम मोदी ने कहा कि आज ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा है. आज ही से भगवान भोलेनाथ की यात्रा शुरू हो रही है. मैं तीर्थयात्रियों को सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी देता हूं. कबीर दास जी की 500वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज से ही यहां कबीर महोत्सव की शुरूआत हुई है.
-पीएम मोदी ने कहा कि आज मेरी बरसों की कामना पूरी हुई है. संत कबीर दास जी की समाधि पर फूल चढ़ाने का, उनकी मजार पर चादर चढ़ाने का, सौभाग्य प्राप्त हुआ. मैं उस गुफा में भी गया, जहां कबीर दास जी साधना करते थे
- गन्ना किसानों की आय बढ़ाने और समय पर उनका भुगतान के लिए 1000 करोड़ का पैकेज पीएम नरेंद्र मोदी जी ने दिया है: मुख्यमंत्री योगी
- पूर्वी उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था की जान यहां की चीनी मिलों को पिछली सरकार ने बर्बाद कर दिया था, लेकिन पिछले एक साल में इसकी तस्वीर बदली है: सीएम योगी
- आप सब जानते हैं कि यह वर्ष मध्यकालीन महान संत कबीरदास जी का निर्वाण वर्ष है। 500 वर्ष पूर्व इस महान संत ने रूढ़ियों के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा कि, हम वासी उस देश के जहाँ जात वरन कुल नाई: योगी
- पूर्वी उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई काम किए हैं: CM योगी आदित्यनाथ
- एक साल के अंदर प्रदेश में 72 लाख से भी ज्यादा शौचालय का निर्माण कर स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा रहा है: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- आज भारत में हर क्षेत्र के विकास का विश्वास जगा है, आज हर गरीब को सिर ढकने के लिए आवास देने का काम किया जा रहा है: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- देश में पहली बार गरीबों को तेजी की साथ छत्त देने का काम हो रहा है. यूपी में 12 लाख से ज्यादा मकान बनाए: योगी आदित्यनाथ
- जिन महापुरुषों ने आजादी और नव भारत निर्माण में योगदान दिया उन सभी का प्रकटोत्सव हम ऐसे ही मनाते रहेंगे: केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा
- पीएम यहां कबीर एकेडमी रिसर्च संस्थान की आधारशिला रखी
PM Modi lays foundation stone of Kabir Academy at Maghar, Uttar Pradesh. Watch at https://t.co/d7oKVv4Jp7 #PMInMaghar pic.twitter.com/Lz8Ldecztq
— BJP (@BJP4India) June 28, 2018
लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर JDU की तरफ से जारी हुआ यह बयान...नेशनल रिपोर्टर : क्या PM मोदी पर खतरा बढ़ गया है?Prime Minister Narendra Modi arrives in Lucknow. He will attend multiple events in Sant Kabir Nagar district's Maghar today. pic.twitter.com/VJvaNLEiaA
— ANI UP (@ANINewsUP) June 28, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं