
भू-माफियाओं का हौसला कितना बुलंद है, इसकी एक बानगी उत्तर प्रदेश से सामने आई है. यहां दबंगों ने थाने के लिए आवंटित जमीन पर ही कब्जा कर लिया. केवल कब्जा ही नहीं दबंगों ने बकायादा जमीन की बाउंड्री कराकर उसके गेट पर ताला ही जड़ दिया. मामला यूपी के कानपुर से सामने आया है. जहां नए साइबर थाने के लिए आवंटित की गयी जमीन पर दबंगो ने कब्जा जमा लिया था. हालांकि जब पुलिस-प्रशासन को मामले की जानकारी मिली तो बुलडोजर चलवा कर जमीन को कब्जे से मुक्त कराया.
चार दबंगों के खिलाफ थाने में FIR दर्ज
अब पुलिस ने मामले में चार दबंगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद जांच जारी है. दरअसल कानपुर मे भू-माफियाओं ने साइबर थाने के लिए राजस्व विभाग द्वारा आवंटित की गई सरकारी जमीन पर ही कब्जा कर लिया था. इतना ही नहीं कब्ज़ा करने वालो ने थाने की जमीन पर बाकायदा बाउंड्री भी खड़ी कर दी थी. बड़ा गेट लगाकर ताला भी जड़ दिया था.
थाने से महज 4 किमी दूर स्थित जमीन पर कब्जा
इस पूरे मामले में दिलचस्प पहलू ये भी है कि नए साइबर थाने के लिये आवंटित की गई जमीन सचेंडी थाने से लगभग चार किलोमीटर दूर पर है. कब्ज़ा करने वालों ने थाने की जमीन पर कब्ज़ा भी कर लिया और पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी.
बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे को हटाया
साइबर थाने की जमीन पर कब्ज़ा का मामला दो दिन पहले चर्चा में आया तो आनन-फानन मे पुलिस बुलडोजर के साथ मौके पर आयी. और जहाँ अवैध कब्जे को गिराया. वहीं चार लोगों के खिलाफ बुधवार को मुकदमा भी दर्ज किया गया. जिस समय पुलिस अवैध कब्जे को मुक्त करा रही थी तो कोई भी कब्ज़ाधारी वहां मौजूद नहीं था.
जमीन पर कुछ लोगों ने बाउंड्री बता किया कब्जा
एसीपी पनकी एसीपी शिखर ने बताया कि थाना सचेण्डी क्षेत्रान्तर्गत आकाशदीप कोल्ड स्टोरेज के पास में साइबर थाना के प्रशासनिक भवन के निर्माण हेतु 25/7/2022 को राजस्व विभाग द्वारा जमीन आवंटित की गई थी. संबंधित हल्का प्रभारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह पाया गया कि उक्त जमीन पर कुछ व्यक्तियों द्वारा चारदीवारी बनाकर के कब्जा कर लिया गया है, जिसके संबंध में संबंधित हल्का प्रभारी की तहरीर के आधार पर 4 लोगों पर सुसंगत धाराओं में थाना सचेंडी पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. तथा उक्त प्रकरण के संबंध में अन्य आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है.
गश्ती के दौरान पड़ी नजर, थाने की जमीन पर कब्जा
बताया गया कि सचेंडी में साइबर थाना बनाने के लिए राजस्व विभाग ने आकाश दीप कोल्ड स्टोरेज के पास गाटा संख्या 706 में 0.350 हेक्टेयर जमीन आवंटित की थी. यहां साइबर क्राइम थाने का प्रशासनिक भवन बनना था. दरोगा अजीत सिंह की तहरीर के अनुसार, क्षेत्र में गश्त के दौरान उन्होंने देखा कि साइबर थाने के लिए आवंटित जमीन पर बाउंड्रीवॉल का निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया गया.
इन चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
स्थानीय लोगों से पुलिस को पता चला कि उक्त जमीन पर बसंत विहार नौबस्ता निवासी अभिषेक मिश्रा, गुलमोहर विहार निवासी राजेश दीक्षित, बारादेवी जूही निवासी विपिन तिवारी, निराला नगर, गोविंद नगर निवासी मनोज तोमर का कब्जा है. इस पर दरोगा अजीत सिंह ने थाने में आकर सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
(कानपुर से अरुण अग्रवाल की रिपोर्ट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं