विपक्ष की तरफ से 2 तरह की नैरेटिव फैलाई जाती है. एक दिल्ली बनाम लखनऊ की बातें और दूसरी केशव प्रसाद मौर्य और योगी आदित्यनाथ के बीच विवाद की बातें. इसकी क्या सच्चाई है? एनडीटीवी इंडिया के यूपी कॉन्क्लेव में जब उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. न ही दिल्ली लखनऊ के बीच कोई विवाद है. ये टकराव सिर्फ अखिलेश यादव जी के दिमाग में है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में हम पिछले 8 साल से सरकार का हिस्सा हैं. हम दोनों के बहुत अच्छे रिश्ते हैं. जब हम राजनीति में नहीं थे तब भी हमारे गौरथपीठ के साथ बहुत अच्छे रिश्ते थे. आज भी हमारे बेहद अच्छे संबंध हैं. मुख्यमंत्री जी ने कभी भी मेरे द्वारा कहे गए काम को लेकर मना नहीं किया है. इस प्रकार के गलत प्रचार विपक्षी दल करते रहे हैं.
सपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए की बात करती है लेकिन सिर्फ अपने परिवार को बढ़ाती है. सपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. एक संत के तौर पर योगी आदित्यनाथ जी हमारे मुख्यमंत्री हैं. ब्रजेश पाठक जी और मैं उपमुख्यमंत्री हूं. दिल्ली और लखनऊ के बीच भी कोई टकराव नहीं है. ये टकराव सिर्फ अखिलेश यादव जी के दिमाग में है. इससे उन्हें कुछ भी नहीं हासिल होगा.
जनता झूठी अफवाहों को समझने लगी है: केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन की तरफ से फैलाए गए झूठ के कारण बीजेपी की सीटें कम हो गई लेकिन अब एक बार फिर जनता उनके झूठ को जानने लगी है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसानों को नलकूप चलाने के लिए मुफ्त में बिजली दे रहे हैं. हम बिना किसी भेदभाव के काम कर रहे हैं. दंगा मुक्त प्रदेश बनाने का कार्य बीजेपी ने किया है. 6 लाख नौकरी हमने दिया है लेकिन एक भी आरोप नहीं लगे हैं.
ये भी पढ़ें-:
अखिलेश ने हमेशा अफवाह फैलाई... NDTV कॉन्क्लेव में बोले यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं