विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2021

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर : 'एक रंग में रंगे घर, झालरों से पटी सड़कें', PM के स्वागत की भव्य तैयारियां; देखें Photos

Kashi Vishwanath Corridor : अब काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को तंग और संकरे रास्ते से निजात मिलेगी. पूरी जगह को खूबसूरत लाइटों से सजाया गया है. आस-पास के घरों को एक रंग में रंगा गया है.

Kashi Vishwanath Corridor : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का करेंगे लोकार्पण

नई दिल्ली:

लंबे इंतजार के बाद अब काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम पूरा हो चुका है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ( Kashi Vishwanath Corridor) का लोकार्पण करेंगे. करीब सवा 5 लाख स्क्वायर फीट में बने काशी विश्वनाथ धाम को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भी कहा जाता है. इसमें छोटी बड़ी 23 इमारतें और 27 मंदिर हैं, इससे आप इसकी भव्यता का अंदाजा लगा सकते हैं. अब काशी विश्वनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को तंग और संकरे रास्ते से निजात मिलेगी. पूरी जगह को खूबसूरत लाइटों से सजाया गया है. आस-पास के घरों को एक रंग में रंगा गया है. सड़कों से लेकर चौराहे तक झालरे लगाई गई हैं, जिससे इस कॉरिडोर की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं. आइए तस्वीरों में देखें, कैसे हो रही है लोकार्पण की भव्य तैयारी...

3kfg934o
मंदिरों को सजाने के लिए पत्तिओं और फूलों को काटते दिखे सजावट करने वाले लोग.
a9010g6
मंदिर के बाहर जयकारे लगाते दिखे लोग.
k2de7v5
मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है. सजावट करने वाले लोग दिन-रात अपने काम में जुटे हैं.
ecvjeaeg
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम पूरा हो चुका है. मंदिर के बाहर जुटे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु.
r7mtjajg
मंदिरों की सजावट के लिए मालाओं बनाते लोग. 
n8pk1b98
मंदिरों की व्यवस्था देखने के लिए आए कर्मी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com