विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2018

कानपुर : पहले अपने मासूम बच्चे को 11वीं मंजिल से फेंका और फिर खुद कूद गई मां

कानपुर के इन्द्रानगर के डिविनिटी होम्स अपार्टमेंट में हुई घटना, गंभीर मानसिक बीमारी सीजोफ्रेनिया से पीड़ित मां और पांच साल के बेटे की मौत

कानपुर : पहले अपने मासूम बच्चे को 11वीं मंजिल से फेंका और फिर खुद कूद गई मां
प्रतीकात्मक फोटो.
  • नया खरीदा गया फ्लैट देखने के लिए पति और बच्चों के साथ गई थी
  • अचानक बेटे को 11वीं मंजिल की बालकनी से नीचे फेंक दिया
  • मौजूद लोग बच्चे को अस्पताल ले जाने लगे इस बीच महिला भी कूद गई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कानपुर: यूपी के कानपुर के इन्द्रानगर के डिविनिटी होम्स अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल से गंभीर मानसिक बीमारी सीजोफ्रेनिया से पीड़ित मां ने पहले अपने मासूम बच्चे को नीचे फेंक दिया और फिर कूद गई. मां-बेटे की मौत से अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पत्रकारपुरम के रोहणी अपार्टमेंट निवासी सीए पवन अग्रवाल ने हाल ही में इन्द्रानगर के डिविनिटी होम्स अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल में एक और फ्लैट खरीदा था. उनकी पत्नी जया अग्रवाल गंभीर मानसिक बीमारी सीजोफ्रेनिया से ग्रसित थी.

यह भी पढ़ें : ब्रेन सेट-अप के लिए जिम्मेदार है सीजोफ्रेनिया बीमारी

बताया जाता है कि रविवार को जया फ्लैट देखने की जिद करने लगी. कई बार मना करने पर जब वह नहीं मानी तो पवन पत्नी व अपने पांच साल के बेटे उत्कर्ष और दूसरे बेटे को साथ में लेकर डिविनिटी होम्स अपार्टमेंट पहुंच गए.

यह भी पढ़ें : डॉक्टरों ने आपरेशन किया तो इस व्यक्ति के पेट से 'खजाना' निकला!

सभी फ्लैट देख रहे थे, इसी बीच जया अपने छोटे बेटे उत्कर्ष को लेकर बालकनी की तरफ गई और कोई कुछ समझ पाता उससे पहले उसने बेटे को 11वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. अचानक यह सब देखकर बदहवास हुए पवन और दूसरे बेटे ने शोर मचाया और बेकाबू हो गई जया को पकड़ा.

VIDEO : महिलाओं का डिप्रेशन खतरनाक

शोर सुनकर बाहर आए पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. इस बीच उत्कर्ष को अस्पताल ले जाने के लिए नीचे आए पवन और पड़ोसी जैसे ही कुछ आगे बढ़े, वैसे ही चीखते हुए जया ने भी 11वीं मंजिल से छलांग लगा दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उधर अस्पताल ले जाने से पहले ही बच्चे की भी मौत हो गई. मां-बेटे की मौत से अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
(इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com