विज्ञापन

UP बीजेपी विधायक के विवादित बोल, कन्वर्टेड मुस्लिम घर वापसी को तैयार, महिलाएं बुर्का नहीं पहन रहीं

बीजेपी विधायक ने कहा कि जो लोग हिंदू से कन्वर्ट होकर मुस्लिम बने थे. उनके शादी ब्याह में महिलाएं अब बुरके में नहीं दिखाई देती हैं. उनकी बारातें भी अब डीजे पर धूमधाम से निकलती हैं. पढ़ें विनोद गौतम की रिपोर्ट...

UP बीजेपी विधायक के विवादित बोल, कन्वर्टेड मुस्लिम घर वापसी को तैयार, महिलाएं बुर्का नहीं पहन रहीं
झांसी के बीजेपी विधायक के विवादित बोल.
झांसी:

यूपी के झांसी में बीजेपी के सदर विधायक रवि शर्मा ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि कन्वर्ट मुस्लिम समाज (Converted Muslim)  “घर वापसी” कर हिंदू धर्म में वापस आने की तैयारी (Muslim Ghar Wapsi) ) कर रहा है. जो मुस्लिम कन्वर्ट हुए थे, वह आज अपनी गलती मान रहे हैं. उनकी महिलाएं भी अब बुर्का नहीं पहन रही हैं. उनमें बदलाव नजर आ रहा है. यह शिफ्टिंग एक दिन में नहीं हुई.  जितना समय वहां जाने में लगा था. उतना ही समय वापस आने में लगेगा. हमें विश्वास है कि लोग वापस होंगे. उन्होंने घर वापसी शुरु कर दी है.

योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल पर उपलब्धियां गिनाते हुए बीजेपी कार्यालय में झांसी सदर विधायक रवि शर्मा ने नवरात्रि को लेकर होने वाली तैयारियों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि झांसी का माहौल सौहार्दपूर्ण है. योगी आदित्यनाथ की सरकार में सौहार्द बढ़ाने का काम हुआ है. जो लोग हिंदू से कन्वर्ट होकर मुस्लिम बने थे. उनके शादी ब्याह में महिलाएं बुरके में नहीं दिखाई देती हैं. उनकी बारातें भी अब डीजे पर धूमधाम से निकलती हैं. वे लोग हिंदू परंपरा की तरफ शिफ्ट होने लगे हैं. वह समय अब दूर नहीं है जब वह आकर हममें मिल जाएंगे.

'नवरात्रि में मीट की दुकानें रहें बंद'

आगे उन्होंने कहा कि नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद रहनी चाहिए.  नवरात्रि में मांसाहार का भक्षण बंद होना चाहिए. जब मांसाहार लगना ही नहीं है तो दुकानें खुलना क्यों. इसके लिए प्रशासन से बात की जाएगी. 

'कन्वर्ट मुस्लिम घर वापसी को तैयार'

मुस्लिमों के घर वापसी पर बात करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि  उन्होंने हिंदुओं की तरह शादी करनी शुरु कर दी है. पहले दो कमरों में उनके यहां शादी होती थी. अब मंच पर आकर शादी होती है. एक भी चच्ची बुरके में नजर नहीं आती, सब ब्यूटी पार्लर से आती हैं. हिंदुओं जैसी शादी करने में उनको आनंद आता है.

'आज देश में अनुकूल माहौल'

रवि शर्मा ने कहा कि मुस्लिम भी इस बात को स्वीकार करते है कि उनके पूर्वजों ने कहीं न कहीं गलती कर दी थी. अब वह अपनी गलती ठीक कर रहे हैं. आज देश में अनुकूल माहौल है. औरंगजेब और बाबर की पोशकों में दिखने वाले लोगों में कमी आई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com