विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2025

यूपी के जालौन CHC में सिगरेट से सर्दी का इलाज! वीडियो वायरल होने पर जांच के आदेश, हटाया गया आरोपी डॉक्टर

सीएमओ डॉ. नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से आरोपी डॉक्टर सुरेश चंद्र को जिला मुख्यालय से संबंध कर दिया गया है और वायरल वीडियो की जानकारी प्रशासन को भेज दी गई है.

जालौन (यूपी):

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के एक बच्चे को सिगरेट पिलाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने अब इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि मामला उस समय सामने आया, जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

घटना पिछले महीने की बताई जा रही है. डॉक्टर की इस पूरी हरकत को वहीं मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था और फिर सोशल मीडिया पर अपलोड कर लिया था.

घटना कुठौंद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है, जहां एक दंपति अपने बच्चों का इलाज करवाने के लिए आए थे और डॉक्टर सुरेश चंद ने बच्चे को सिगरेट पिलाकर जुकाम ठीक करने का दावा किया. इतना ही नहीं सुरेश चंद्र ने सिगरेट बच्चे के मुंह में लगा दी और लाइटर से इसे जला दिया. जब बच्चा सिगरेट नहीं पी पाया तो उसको सिगरेट पीने का तरीका भी बताया.

सीएमओ डॉ. नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से आरोपी डॉक्टर सुरेश चंद्र को जिला मुख्यालय से संबंध कर दिया गया है और वायरल वीडियो की जानकारी प्रशासन को भेज दी गई है.

सीएमओ ने बताया कि इसके साथ ही सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसडी चौधरी को मामले की जांच का आदेश दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आरोपी डॉ. सुरेश चंद्र के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की शुरू की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com