विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2017

यूपी में तेज रफ्तार इनोवा कार पेड़ से टकराई, तीन की मौत

यूपी में एक तेज रफ्तार इनोवा कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गईस जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

यूपी में तेज रफ्तार इनोवा कार पेड़ से टकराई, तीन की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
जौनपुर (उत्तर प्रदेश): यूपी में एक तेज रफ्तार इनोवा कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह हादसा थानागद्दी-मोढेला मार्ग पर हुआ. तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. कार में बैठे पांच लोगों में से संदीप यादव (28) और सुभाष यादव (38) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुन्नू यादव (35) ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर मां और उसके तीन बच्चों की मौत

पुलिस अधीक्षक के. के. चौधरी ने बताया कि दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि शवों को कार से बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी. उन्होंने बताया कि कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं.

VIDEO : कार से कुचलकर मां-बेटी की मौत
दोनों घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com