प्रतीकात्मक फोटो
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को हुए एक हादसे में गंभीर रूप से घायल सूचना विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल को शनिवार सुबह एयर एम्बुलेंस से गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल भेज दिया गया. गंभीर रूप से घायल सहगल को सुबह किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) से मेदांता भेजा गया.
सहगल को गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जाना है. डाक्टरों ने उन्हें मेदांता अस्पताल भेजने का निर्णय शुक्रवार देर रात ही ले लिया था.
ज्ञात हो कि सहगल शुक्रवार को उन्नाव में लखनऊ -आगरा एक्सप्रेस-वे पर आयोजित एयर शो के बाद कार से लखनऊ लौट रहे थे. औरास इलाके में अटिया गांव के पास कानपुर की ओर जा रहे वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में सहगल के अलावा उनके चालक और उनके साथ मौजूद आईएएनएस के वरिष्ठ संवाददाता मोहित दुबे भी घायल हो गए थे.
मोहित दुबे की हालत हालांकि खतरे से बाहर है और उनका इलाज लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में ही चल रहा है. उनके हाथ और पैर में चोटें आई हैं. केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक डॉ वेद प्रकाश और डॉ हैदर अब्बास सहित डॉक्टरों की टीम चिकित्सा जांच प्रक्रिया में शामिल है.
सहगल को गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जाना है. डाक्टरों ने उन्हें मेदांता अस्पताल भेजने का निर्णय शुक्रवार देर रात ही ले लिया था.
ज्ञात हो कि सहगल शुक्रवार को उन्नाव में लखनऊ -आगरा एक्सप्रेस-वे पर आयोजित एयर शो के बाद कार से लखनऊ लौट रहे थे. औरास इलाके में अटिया गांव के पास कानपुर की ओर जा रहे वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में सहगल के अलावा उनके चालक और उनके साथ मौजूद आईएएनएस के वरिष्ठ संवाददाता मोहित दुबे भी घायल हो गए थे.
मोहित दुबे की हालत हालांकि खतरे से बाहर है और उनका इलाज लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में ही चल रहा है. उनके हाथ और पैर में चोटें आई हैं. केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक डॉ वेद प्रकाश और डॉ हैदर अब्बास सहित डॉक्टरों की टीम चिकित्सा जांच प्रक्रिया में शामिल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश, प्रमुख सचिव नवनीत सहगल, हादसा, घायल, मेदांता अस्पताल, गुड़गांव, UP, Principal Secretary, Navneet Sehgal, Accident, Medanta Hospital, Gurgaon