विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2017

उत्तर प्रदेश : अधीक्षण अभियंता राजेश्वर सिंह यादव के 20 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश्वर सिंह यादव के ठिकानों पर छापा मारा है.

उत्तर प्रदेश : अधीक्षण अभियंता राजेश्वर सिंह यादव के 20 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
प्रतीकात्मक फोटो
  • अधीक्षण अभियंता राजेश्वर सिंह यादव के 20 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
  • राजेश्वर सिंह दिल्ली स्थित आगरा कैनाल ओखला ऑफिस में तैनात हैं
  • बताया जाता है कि यूपी के बड़े राजनेताओं से राजेश्वर सिंह के संबंध हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नोएडा: आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश्वर सिंह यादव के ठिकानों पर छापा मारा है. विभाग ने सात शहरों में 20 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है. आयकर विभाग ने राजेश्वर सिंह के दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और एटा सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की है. राजेश्वर सिंह दिल्ली स्थित आगरा कैनाल ओखला ऑफिस में तैनात हैं. बताया जाता है कि यूपी के अनेक बड़े राजनेताओं से राजेश्वर सिंह के संबंध हैं. आईटी विभाग ने राजेश्वर सिंह पर बड़े पैमाने पर प्रॉपर्टी और अवैध संपत्ति कमाने के शक में छापे मारे हैं.

VIDEO: चांदनी चौक में एक्सिस बैंक की शाखा पर आयकर विभाग का छापा
आयकर विभाग ने इस मामले पर फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया है. बता दें कि आईटी की नोएडा इन्वेस्टीगेशन यूनिट छापेमारी कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com