
मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तीन अवैध संपति की जांच के दौरान पाया है कि यह संपत्तियां मुख्तार अंसारी की पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के नाम हैं. यह तमाम प्रोपर्टी महू और गाजीपुर में है. इन प्रॉपर्टी में विकास कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी ने अवैध गोदाम बनाए , विकास कंस्ट्रक्शन की 60 फीसदी हिस्सेदारी अब्बास अंसारी के नाम है. इस कंपनी ने FCI को 15 करोड़ लेकर गोदाम किराए पर दे दिए थे. इस मामले में ED ने अब्बास अंसारी, उसकी मां और दूसरे रिश्तेदारों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किए थे.
गौरतलब है कि यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को शुक्रवार को ईडी ने गिरफ्तार किया था. ईडी ने अब्बास अंसारी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है. अब्बास अंसारी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था.
ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को अब्बास अंसारी को अपने प्रयागराज ऑफिस में मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया था. जहां ईडी ने इस दौरान दो राउंड में उनसे 9 घंटे की लंबी पूछताछ की. जिसके बाद में अब्बास के की सवालों के जवाब न देने के बाद उन्हें देर रात गिरफ्तार कर लिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं