- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण बोलेरो और डबल डेकर स्लीपर बस में भीषण टक्कर हुई थी
- बोलेरो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे
- घायल मरीजों को सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया गया और गंभीर स्थिति में कानपुर रेफर किया गया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हमीरपुर:
घने कोहरे में ठीक से दिखाई न देने की वजह से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हुआ. ग्यूडी गांव से परिवार में मां की अस्थियां इलाहाबाद लेकर जा रहे 3 बेटों समेत चार लोगों की मौत हो गई इस दौरान उनकी बोलेरो गाड़ी डबल डेकर स्लीपर बस में पीछे से जा टकराई, बोलेरो सवार तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. चार की हालत गंभीर है.,घायलों सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर होने के बाद कानपुर रेफर किया गया है.
वहीं, हमीरपुर में अन्य हादसे में दो ट्रकों की आमने सामने जोरदार टक्कर में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. सुमेरपुर थाना इलाके के हरिहर महाविद्यालय के पास का मामला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं