- हरदोई से बीजेपी सांसद हैं जयप्रकाश रावत
- हरदोई के गोपामऊ से विधायक हैं श्याम प्रकाश
- बीजेपी सांसद ने वेंटिलेटर के लिए थे 25 लाख
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है और अपनी ही सरकार में पार्टी सांसद और विधायक इस कदर बेबसी महसूस कर रहे हैं कि वह सोशल मीडिया के जरिए जनता के सामने अपना दुखड़ा बयां कर रहे हैं. बेबसी का ताजा मामला हरदोई से सामने आया है, जहां के सांसद जयप्रकाश रावत (Jai Prakash Rawat) ने अपनी सांसद निधि से वेंटिलेटर खरीदने के लिए 25 लाख रुपये जारी किए लेकिन वेंटिलेटर कहां गया, किसी को नहीं पता है. सांसद महोदय खुद इसकी तस्दीक करते हुए लिखते हैं, 'सांसद निधि कहां गई, पता नहीं.'
मामले का खुलासा तब हुआ जब फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा कि हरदोई के जिला अस्पताल में अगर वेंटिलेटर लग जाए तो लोगों को राहत मिलेगी. जिसके बाद बीजेपी सांसद जयप्रकाश रावत ने उस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'जब ऊपर से ये निर्देश होगा कि अधिकारी अपने विवेक से काम करें तो हमको कौन सुनेगा. हमने अपने तीस बरसों के कार्यकाल में ऐसी बेबसी कभी महसूस नहीं की.' बीजेपी सांसद इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने वेंटिलेटर के लिए दी गई सांसद निधि का जिक्र करते हुए आगे लिखा, 'मैंने अपनी निधि इसी शर्त पर दी थी कि वेंटिलेटर खरीदा जाए लेकिन ऐसा हुआ नहीं. निधि कहां गई, पता नहीं. हां मैं शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं क्योंकि कोई सुनने वाला नहीं है एमपी, एमएलए की.'

Add image caption here
इसी पोस्ट पर हरदोई के गोपामऊ से विधायक श्याम प्रकाश लिखते हैं, 'सब कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया.' बता दें कि बीजेपी सांसद जयप्रकाश रावत ने कोरोना संकट को देखते हुए हरदोई के जिला अस्पताल में वेंटिलेटर के लिए अपनी सांसद निधि से 25 लाख रुपये दिए थे. अब फेसबुक पर सांसद और विधायक के कमेंट से साफ जाहिर हो रहा है कि वेंटिलेटर खरीद के लिए दिए गए पैसे वाकई कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गए हैं.
VIDEO: देस की बात : यूपी में सरकार के दावों के बावजूद भी हालात पर काबू क्यों नहीं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं