
- हापुड़ में तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक की सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई.
- टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक हवा में उछलकर नीचे गिर गईं और सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
- तीनों बाइक सवारों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.
Hapur Accident Video: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक्सीडेंट (Hapur Bike Accident) की ऐसी घटना सामने आई है जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए. धोलाना इलाके के पीपलेडा में तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक सामने से आ रही बाइक से आपस में टकरा गई. आमने-सामने की ये टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक कई फिट हवा में उछलकर नीचे गिर गई. इस दौरान स्पोर्ट्स बाइक सवार के साथ ही सामने से आ रही बाइक पर सवार दो लोग भी उछलकर जमीन पर गिर पड़े. तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भीषण एक्सीडेंट की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में पहली बार महिला पुलिस ने किया 'शौकीन' बदमाश का एनकाउंटर
बुलेट की रफ्तार से भिड़ी बाइक, चीथड़े उड़े
— NDTV India (@ndtvindia) September 23, 2025
उत्तर प्रदेश : हापुड़ में तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक की सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक हवा में उछलकर नीचे गिर गईं और सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों बाइक सवारों को स्थानीय लोगों की मदद से… pic.twitter.com/OziChSrF7U
हवा में उछलकर सड़क पर गिरीं बाइकें
इस हादसे के बाद तीनों बाइक सवार हवा में उछलकर बेसुध होकर सड़क पर गिर गए. स्थानीय लोगों की मदद से उनको अस्पताल पहुंचाया गया. दिल दहला देने वाला ये हादसा हापुड़ के गांव पिपलेडा में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे धौलाना थाना क्षेत्र के डासना मार्ग पर हुआ. एक बाइक तो नॉर्मल स्पीड से आ रही थी. लेकिन स्पोर्ट्स बाइक सवार हवा की रफ्तार से सामने से आ रहा था. उसने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. दोनों बाइक हवा में कई फीट कर उछल गईं.

बाइकों की भिड़ंत का CCTV डरा रहा
हादसे का सीसीटीवी फुटेज डरा देने वाला है. हालांकि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गलती स्पोर्ट्स सवार की थी. वह बहुत तेज स्पीड में बाइक चला रहा था. सामने से आ रही बाइक की स्पीड तो धीमी थी. लेकिन तेज रफ्तार बाइक उससे जा टरकाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं