विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2018

गोरखपुर : डॉ. कफील खान को फिर किया गया गिरफ्तार, कल ही बहराइच से हुए थे रिहा

डॉ कफील खान (Dr. Kafeel Khan) और उनके भाई को धोखाधड़ी के नौ साल पुराने एक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.

गोरखपुर : डॉ. कफील खान को फिर किया गया गिरफ्तार, कल ही बहराइच से हुए थे रिहा
डॉ. कफील को कल ही बहराइच में गिरफ्तार किया गया था और बाद में रिहा हुए थे.
गोरखपुर:

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में पिछले साल संदिग्ध परिस्थितियों में बच्चों की मौत के मामले में अभियुक्त डॉ कफील खान (Dr. Kafeel Khan) और उनके भाई को धोखाधड़ी के नौ साल पुराने एक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. डॉ. कफील को एक दिन पहले ही बहराइच के अस्पताल में अव्यवस्था फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कफील और उनके भाई अदील को कल बहराइच से गोरखपुर वापस लाने के बाद गिरफ्तार किया गया. पुलिस क्षेत्राधिकारी (कैंट) प्रभात कुमार राय ने यहां बताया कि शहर के राजघाट थाने में मुजफ्फर आलम नामक व्यक्ति ने वर्ष 2009 में डॉक्टर कफील और उनके भाई अदील अहमद खान के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था.

बहराइच अस्पताल से गिरफ्तार किये गये डॉ कफील खान हुए रिहा

उसने दोनों पर 82 लाख रुपए का लेन-देन करने के लिए बैंक में खाता खुलवाने के मकसद से उसकी फोटो तथा पहचान पत्र का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. इसी मामले में आज इन दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. कफील पिछले साल अगस्त में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे के अंदर बड़ी संख्या में मरीज बच्चों की मौत के मामले में अभियुक्त बनाए गए नौ लोगों में शामिल हैं. उन्हें इसी मामले में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था. इस साल अप्रैल में अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी जिसके बाद उन्हें रिहा किया गया था. 

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज हादसा : जमानत मिलने के बाद आरोपी डॉ. कफील ने NDTV को सुनाई आपबीती... 

VIDEO : डॉ. कफील के परिवार ने लगाए कई आरोप



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com