विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2017

गन्‍ना किसानों के लिए खुशखबरी, 14 दिनों में मिलेगा बकाया भुगतान, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दिए निर्देश

गन्‍ना किसानों के लिए खुशखबरी, 14 दिनों में मिलेगा बकाया भुगतान, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दिए निर्देश
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को चीनी मिलों से कहा कि वे किसानों को 14 दिन में उनके गन्ना बकाया मूल्य का भुगतान सुनिश्चित करें.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश शुगर मिल्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान उनसे कहा कि सरकार नई मिलें लगाने के लिए हर सुविधा देगी.

उन्होंने कहा कि चीनी मिलों ने पिछले तीन पेराई सत्रों के बकाये का 95 प्रतिशत से अधिक भुगतान कर दिया है, जिन मिलों ने भुगतान नहीं किया है, उन्हें 14 दिन में ऐसा कर देना चाहिए.

योगी ने 2011 में बेची गई चीनी मिलों के बारे में कहा कि इन मिलों में अभी परिचालन शुरू नहीं हुआ है. यह चिंता की बात है और इसकी वजह से किसानों को दिक्कत आ रही है. अगर मिलों ने परिचालन शुरू नहीं किया तो हमारी सरकार कार्रवाई करेगी.

मुख्यमंत्री ने राज्य की सभी 116 चीनी मिलों को निर्देश दिया है कि वे हर साल एक गांव गोद लें और उसे आदर्श ग्राम बनाने की कोशिश करें. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com