विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2020

ऐसा लगता है जैसे भगवान ने सैकड़ों सालों के कामों के समाधान की जिम्मेदारी PM मोदी और मेरे कंधों पर दे दी: CM योगी

CM योगी ने अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के निर्णय की तरफ इशारा करते हुए कहा कि भक्ति की ताकत का ही नतीजा है कि देखते ही देखते 500 वर्षों की समस्या का समाधान एक झटके में हो गया. 

ऐसा लगता है जैसे भगवान ने सैकड़ों सालों के कामों के समाधान की जिम्मेदारी PM मोदी और मेरे कंधों पर दे दी: CM योगी
जिस गोमाता की सेवा करके बांके बिहारी कृष्ण से राधा-कृष्ण बने हैं, उस गो माता को कटने नहीं देंगे: योगी
मथुरा:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गो रक्षा, उसके संरक्षण और संवर्धन का संकल्प व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि वह "गो माता को न कटने देंगे और न ही लाठी खाने देंगे." मुख्यमंत्री ने मथुरा के बरसाना में रंगोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "जिस गोमाता की सेवा करके हमारे बांके बिहारी कृष्ण से राधा-कृष्ण बने हैं, उस गो माता को न कटने देंगे और न ही लाठी खाने देंगे." उन्होंने कहा, "यह हमारा संकल्प है. हम गोमाता की रक्षा, संरक्षण और संवर्धन करेंगे." योगी ने कहा कि गोवंशीय पशुओं में खुर पका और मुंह पका बीमारी को खत्म करने लिए हर जिले में दवा और वैक्सीन भेजी जा रही है. प्रत्येक गाय-बैल का इयर टैगिंग करने जा रहे हैं, इससे यह पता चल जाएगा कि किस गोवंश को दवा नहीं मिली है. 

CM योगी के कार्यक्रम में डेढ़ साल के बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी देने पहुंची महिला पुलिसकर्मी, कहा...

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है जैसे भगवान ने सैकड़ों सालों के कामों के समाधान की जिम्मेदारी पीएम मोदी और मेरे कंधों पर दे दी है. तीन साल पहले अयोध्या में दीपावली के अवसर पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया, जिससे पूरी दुनिया जुड़ी थी. योगी ने अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के निर्णय की तरफ इशारा करते हुए कहा कि भक्ति की ताकत का ही नतीजा है कि देखते ही देखते 500 वर्षों की समस्या का समाधान एक झटके में हो गया. 

आजम खान को मिला शिवपाल यादव का समर्थन, कहा- योगी सरकार राजनीतिक प्रतिशोध में लिप्त है और...

मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रजक्षेत्र के खारे पानी के लिए एक व्यवस्थित कार्य योजना बनाकर कार्य कर रहे हैं. आने वाले समय में यहां का पानी मीठा हो जाएगा. जल संचयन को लेकर अधिक से अधिक तालाबों का पुनरुद्धार करने के साथ ही नये तालाब बनाए जा रहे हैं. 

Video:उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेश किया गया अब तक का सबसे बड़ा बजट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com