उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में शनिवार को दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat) की गंगा आरती में आजादी के अमृत महोत्सव की झलक दिखी. घाट पर गंगा आरती से पहले 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत 39 जीटीसी के जवानों ने यहां बैंड पर राष्ट्रगान बजाया.
दश्श्वमेध घाट पर आरती के दौरान भी 39 जीटीसी के जवान हाथ में तिरंगा झंडा लेकर खड़े थे. दीयों से घाट पर 'भारत माता की जय' लिखा गया था. गंगा आरती इस पूरे परिवेश में अपने आप में निराली नजर आ रही थी.
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती रही हर घर तिरंगा अभियान को समर्पित । 39 जीटीसी के जवान आरती के हाथ में तिरंगा झंडा लेकर खड़े थे और साथ मे दीयों से घाट पर भारत माता की जय लिखकर सजाया गया था । आरती इस पूरे परिवेश में अपने आप में अनोखी और निराली नजर आ रही थी pic.twitter.com/AKU2DHTe0D
— Ajay Singh (@AjayNDTV) August 13, 2022
इस अवसर पर घाट पर काफी भीड़ थी और बड़ी संख्या में आम नागरिक भी हाथों में तिरंगा झंडे लिए हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं