वाराणसी के दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में आजादी के अमृत महोत्सव की झलक

गंगा आरती से पहले 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत 39 जीटीसी के जवानों ने बैंड पर राष्ट्रगान बजाया

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में आजादी के अमृत महोत्सव की झलक

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती से पहले राष्ट्र गाान बजाया गया.

वाराणसी:

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में शनिवार को दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat) की गंगा आरती में आजादी के अमृत महोत्सव की झलक दिखी. घाट पर गंगा आरती से पहले 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत 39 जीटीसी के जवानों ने यहां बैंड पर राष्ट्रगान बजाया. 

दश्श्वमेध घाट पर आरती के दौरान भी 39 जीटीसी के जवान हाथ में तिरंगा झंडा लेकर खड़े थे. दीयों से घाट पर 'भारत माता की जय' लिखा गया था. गंगा आरती इस पूरे परिवेश में अपने आप में निराली नजर आ रही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस अवसर पर घाट पर काफी भीड़ थी और बड़ी संख्या में आम नागरिक भी हाथों में तिरंगा झंडे लिए हुए थे.