विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2023

गाजियाबाद में छात्रा की 20 वीं मंजिल से गिरकर मौत

अपर पुलिस आयुक्त अंशु जैन ने बताया कि लड़की सी टावर की 20वीं मंजिल से नीचे गिर गई, जहां वह अपने परिवार के साथ रह रही थी. 

गाजियाबाद में छात्रा की 20 वीं मंजिल से गिरकर मौत
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. (प्रतीकात्मक)
गाजियाबाद (उप्र) :

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद जिले के विजय नगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार कॉलोनी की एपेक्स सोसाइटी की 20 वीं मंजिल से गिरकर 12 वीं कक्षा की एक छात्रा की बुधवार को मौत हो गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया मरने वाली लड़की की पहचान परिधि रावत (16) के रूप में हुई है और उसके पिता समीर रावत गुरुग्राम की एक कंपनी में कार्यरत हैं. 

अपर पुलिस आयुक्त अंशु जैन ने बताया कि लड़की सी टावर की 20वीं मंजिल से नीचे गिर गई, जहां वह अपने परिवार के साथ रह रही थी. 

घटना की जानकारी पुलिस को आज शाम साढ़े पांच बजे मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसका मोबाइल कब्जे में ले लिया. 

जैन ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. 

ये भी पढ़ें:

* अलविदा दोस्त : इंसान और पक्षी की दोस्ती के आड़े आया वन विभाग, सारस को भेजा पक्षी विहार
* Earthquake: जब अचानक कांपने लगी धरती, जान बचाने के लिए घरों से बाहर भागे लोग
* नकदी, 11 पिस्टल, जिंदा कारतूस और मैगजीन, अतीक अहमद के कार्यालय से पुलिस को मिला हथियारों का जखीरा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com