विज्ञापन

दहेज में 11 हजार पौधे, बैलगाड़ी से दुल्हन की विदाई; गाजियाबाद की ये अनोखी शादी बटोर रही सुर्खियां

इस अनोखी शादी में लड़की के परिवार से दहेज तो लिया जा रहा है लेकिन वो बड़ा अनोखा है. (एनडीटीवी के लिए पिंटू तोमर की रिपोर्ट)

दहेज में 11 हजार पौधे, बैलगाड़ी से दुल्हन की विदाई; गाजियाबाद की ये अनोखी शादी बटोर रही सुर्खियां
गाजियाबाद:

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रईसपुर गांव के पर्यावरण कार्यकर्ता सुरविंदर किसान की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल उनकी शादी का जो निमंत्रण पत्र है, उसमें लिखे गए 10 वचन लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. यही नहीं बल्कि इस शादी में पारंपरिक शादियों से हटकर कई अनोखी बातें हैं, जो समाज में बदलाव और सादगी का संदेश देती हैं. इसलिए ये शादी लोगों की बीच चर्चा का विषय बन गई.

Latest and Breaking News on NDTV

दुल्हन की बैलगाड़ी से विदाई

सुरविंदर ने अपनी शादी को सादगी से करने का निर्णय लिया था. इस अनोखी शादी में लड़की के परिवार से दहेज तो लिया जा रहा है लेकिन वो बड़ा अनोखा है. दहेज के रूप में महज़ 11 हजार पौधे लिए जा रहे हैं. यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम है. साथ ही, दुल्हन की विदाई बैलगाड़ी से होगी, जो इस शादी को और भी खास बनाती है. सुरविंदर ने अपनी शादी के निमंत्रण पत्र में 10 अनोखे वचन भी दिए हैं, जो समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

शादी में लगा ब्लड डोनेट कैंप

साथ ही शादी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया डोली बैलगाड़ी से जाएगी. सुरविंदर ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है. उनका मानना है कि यह कदम न केवल समाज को सशक्त बनाएगा, बल्कि युवाओं को प्रेरित भी करेगा. यह सादगी से शादी करने और फिजूल खर्च को रोकने का एक उदाहरण है, जो वर्तमान समय में बहुत जरूरी है. इस अनोखी शादी ने न केवल गाजियाबाद बल्कि पूरे देश में सादगी, पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा का संदेश दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: