
IPO और शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर एक इंजीनियर से 97 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. मामला नोएडा का है. नोएडा पुलिस की साइबर पुलिस ने इस मामले में ठगी के आरोपी को दिल्ली के रोहिणी से गिरफ्तार किया है. साइबर क्राइम पुलिस ने IPO और शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर इंजीनियर से 97.44 लाख की ठगी करने वाले साइबर ठग को रोहिणी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. शातिर साइबर ठग ने पीड़ित को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस ने पीड़ित के 8 लाख रुपए लौटवाए
जब पीड़ित को ठगी का पता चला तब इसकी शिकायत पुलिस से की. साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू की. लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को धर दबोचा. साइबर सेल पुलिस ने 8,04,633 रुपये वादी मुकदमा के वापस कराये जा चुके है. शेष को वापस कराये जाने की प्रक्रिया प्रचलित है.
ऑनलाइन ट्रेडिंग व स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी
पुलिस ने बताया कि आरोपी उत्सव कालरा एक शातिर किस्म का साइबर ठग है. डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने बताया कि सेक्टर 75 में रहने वाले एक इंजीनियर ने बीते साल 20 मार्च को थाना साइबर क्राइम मे शिकायत दी थी कि आरोपी ने ऑनलाइन ट्रेडिंग व स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर 97 लाख 40 हजार रुपये की धोखाधड़ी की.
थाना साइबर क्राइम पुलिस ने धारा 419, 420, भादवि व 66 आई0टी0 एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, विवेचना के दौरान उक्त अभियोग में धारा 467, 468, 471, 120 बी भादवि व 66डी0 आई0टी0 एक्ट की वृद्धि की गयी. विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन से अभियुक्त उत्सव कालरा का नाम प्रकाश मे आया.
आरोपी हवाला कारोबार से भी जुड़ा है
डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने कहा कि आरोपी से पूछताछ में बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी खाते खुलवा कर कमीशन प्राप्त कर आगे दुबई में अन्य अपराधियों को बैंक खाते देने का भी काम करता है. उक्त अपराधी हवाला के कारोबार से भी जुड़ा होना ज्ञात हुआ है.
अन्य अपराधियों की तलाश जारी
जिसके संबंध मे छानबीन की जा रही है. उक्त अपराधी शातिर किस्म का साइबर अपराधी है. जिसके विरुद्ध अन्य थानों पर भी अभियोग पंजीकृत है. इस प्रकरण में 8,04,633 रुपये वादी मुकदमा के वापस कराये जा चुके है. शेष को वापस कराये जाने की प्रक्रिया प्रचलित है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी है. कार्रवाई की जानकारी साइबर टीम की डीसीपी प्रीति यादव ने दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं