साहिबाबाद के पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा.
नई दिल्ली:
गाजियाबाद के बहुचर्चित गजेंद्र भाटी हत्याकांड में आरोपी और साहिबाबाद के पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा ने अब समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. पहले बीएसपी फिर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके अमरपाल शर्मा को 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
खोड़ा के गजेंद्र भाटी हत्याकांड में वह महीनों तक जेल में बंद रहे. हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की उत्तर प्रदेश सरकार ने उनका उत्पीड़न किया. इस मामले में जबरन उनको फंसाया गया.
भाजपा नेता गजेंद्र भाटी की हत्या में पूर्व बसपा विधायक पर मामला दर्ज
अमरपाल शर्मा अब समाजवादी पार्टी में शामिल होने से राजनीतिक समीकरण में खासा फेरबदल होने की संभावना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं