विज्ञापन

UP News: 'मम्मी-पापा! टीचर ने स्कूल में जबरन I Love Muhammad लिखवाया', कानुपर-बरेली-मऊ के बाद अब UP के इस शहर में विवाद

UP School News: यूपी के सीतापुर में एक प्राइवेट स्कूल पर आर्ट प्रतियोगिता के नाम पर छोटे हिंदू बच्चों से जबरन 'आई लव मोहम्मद' लिखवाने का आरोप लगा है. परिजनों की शिकायत पर बजरंग दल और VHP आगे आए हैं. पुलिस ने मैनेजर समेत 3 लोगों पर FIR दर्ज की है.

UP News: 'मम्मी-पापा! टीचर ने स्कूल में जबरन I Love Muhammad लिखवाया', कानुपर-बरेली-मऊ के बाद अब UP के इस शहर में विवाद
यूपी में 'आई लव मोहम्मद' पर बड़ा बवाल! सीतापुर के प्राइवेट स्कूल में छोटे हिंदू बच्चों से जबरन लिखवाने का आरोप, मैनेजर समेत 3 पर FIR दर्ज

Sitapur News: उत्तर प्रदेश में आई लव मोहम्मद (I Love Muhammad) से जुड़े विवाद ने अब एक बहुत सेंसिटिव मोड़ ले लिया है. कानपुर से शुरू हुए इस विवाद के कारण पहले बरेली और मऊ में हिंसा हुई, और अब यह आग बढ़ते-बढ़ते सीतापुर के एक प्राइवेट स्कूल तक पहुंच गई है. सीतापुर के सदरपुर इलाके के एक स्कूल पर सनसनीखेज आरोप लगा है कि उसने आर्ट प्रतियोगिता (Art Competition) के नाम पर छोटे हिंदू बच्चों से जबरन 'आई लव मोहम्मद' लिखवाया. इस घटना से जिले में तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई है.

बच्चों ने पेरेंट्स को बताया, 3 पर FIR

मामला तब सामने आया जब बच्चों ने स्कूल से घर लौटकर अपने माता-पिता को इस अजीबोगरीब घटना के बारे में बताया. आरोप है कि स्कूल ने जानबूझकर यह प्रतियोगिता रखी और बच्चों को यह वाक्य लिखने के लिए बाध्य किया गया. परिजनों ने फौरन बजरंग दल (Bajrang Dal) और विश्व हिंदू परिषद (VHP) जैसे हिंदूवादी संगठनों को इसकी जानकारी दी. संगठनों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, परिजनों की शिकायत के आधार पर स्कूल मैनेजर समेत 3 लोगों पर FIR दर्ज कर ली है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.

क्यों शुरू हुआ 'आई लव मोहम्मद' विवाद?

यह ताजा घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब उत्तर प्रदेश पहले से ही इसी धार्मिक पोस्टर विवाद के चलते अशांत है. कानपुर से इस विवाद की शुरुआत हुई, जिसके बाद कई शहरों में तनाव फैल गया.

बीते शुक्रवार को बरेली में जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल हुआ. पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 40 से ज्यादा लोग हिरासत में लिए गए हैं.

इसी तरह, मऊ में भी सैकड़ों युवाओं ने सड़कों पर उतरकर उग्र नारेबाजी की थी, जिसके बाद प्रशासन को सख्त कदम उठाने पड़े थे. अब सीतापुर में निर्दोष बच्चों को इस विवाद में घसीटने का आरोप लगने से, प्रशासन पर दबाव और बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें:- नाबालिग को 'निकाह' की धमकी के बाद चेहरे पर तेजाब डालने की वॉर्निंग! राजस्थान में गहराई जबरन धर्मांतरण की जड़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com