भदोही के बाद अब इटावा में लगी आग, रामलीला मंच और पंडाल जलकर खाक

पुलिस के मुताबिक पंडाल और मंच को आग की लपटों ने अपने आगोश में ले लिया तथा दमकल कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक रामलीला मंच और पंडाल जलकर खाक हो गया.

भदोही के बाद अब इटावा में लगी आग, रामलीला मंच और पंडाल जलकर खाक

पुलिस के अनुसार आग ने देखते देखते विकराल रूप ले लिया. (प्रतीकात्मक )

 इटावा (उप्र):

इटावा (Etawah) जिले में भरथना कस्बे के रामलीला मैदान में रामलीला मंचन की तैयारी के समय सोमवार शाम को अचानक आग लग गई जिससे मंच और पंडाल जलकर खाक हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी और कहा कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. पुलिस के अनुसार रामलीला मंच पर आग लग गई और देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, फलस्वरूप कलाकारों, व्यवस्थापकों तथा दर्शकों में भगदड़ एवं अफरा-तफरी मच गई. 

पुलिस के मुताबिक पंडाल और मंच को आग की लपटों ने अपने आगोश में ले लिया तथा दमकल कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक रामलीला मंच और पंडाल जलकर खाक हो गया.

अग्निशमन विभाग के श्रवण कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लगता है.

भरथना के थाना प्रभारी मंसूर अहमद ने बताया कि आग से कोई भी जनहानि नहीं हुई है. रामलीला कमेटी नुकसान का आंकलन कर रही है. 

ये भी पढ़ेंः 

* बाराबंकी से लापता दो किशोरियों को पुलिस ने शाहजहांपुर से किया बरामद
* उधमपुर : दो बसों में हुए विस्फोटों के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ- पुलिस
* भाजपा पहाड़ियों-गुर्जरों को एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाने की कोशिश कर रही है: महबूबा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भदोही में पूजा पंडाल में आग, 5 की मौत, 65 घायल | पढ़ें



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)