 
                                            (प्रतीकात्मक तस्वीर)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                शाहजहांपुर: 
                                        उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के पुवायां तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में झुलसकर दो बच्चों की मौत हो गयी तथा उनके माता-पिता समेत तीन लोग गम्भीर रूप से झुलस गये. पुवायां के उप जिलाधिकारी मोहम्मद मोइन उल इस्लाम ने बताया कि खुटार थाना क्षेत्र के टाह गांव में उस्मान नामक व्यक्ति की पत्नी रूबी अपने घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान वह पानी के लिये बाहर गयी. इसी बीच, चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में आग लग गई. उन्होंने बताया कि घर में मौजूद इमरान (चार) और उसके भाई उस्मान (दो माह) की आग में झुलसकर मौत हो गयी.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : चूल्हे की चिंगारी से 4 घरों में लगी आग, मासूम की जिंदा जलकर हुई मौत
इस्लाम ने बताया कि आग बुझाने की कोशिश में उस्मान, रूबी और मुशीर नामक एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से झुलस गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी. बहरहाल, पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही की है.
VIDEO : यूपी के विभिन्न जिलों में आग लगने की घटनाओं में हजारों एकड़ गेहूं की फसल खाक
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : चूल्हे की चिंगारी से 4 घरों में लगी आग, मासूम की जिंदा जलकर हुई मौत
इस्लाम ने बताया कि आग बुझाने की कोशिश में उस्मान, रूबी और मुशीर नामक एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से झुलस गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी. बहरहाल, पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही की है.
VIDEO : यूपी के विभिन्न जिलों में आग लगने की घटनाओं में हजारों एकड़ गेहूं की फसल खाक
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
