विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2017

समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी बनकर काम कर रहे हैं डीजीपी जावीद अहमद : भाजपा

समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी बनकर काम कर रहे हैं डीजीपी जावीद अहमद : भाजपा
भाजपा ने चुनाव आयोग से पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद को हटाने की मांग की... (फाइल फोटो)
  • भाजपा ने चुनाव आयोग से अहमद को हटाने की मांग दोहराई.
  • अहमद अखिलेश के इशारे पर सपा पदाधिकारी बनकर कार्य कर रहे हैं : भाजपा
  • डीजीपी विशेषकर भाजपा का विरोध और नुकसान कर रहे हैं : केशव प्रसाद मौर्य
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद राज्य की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी बनकर कार्य कर रहे हैं. भाजपा ने चुनाव आयोग से अहमद को हटाने की मांग दोहराई.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'हम चुनाव आयोग से पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को हटाने की मांग करते हैं. वह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इशारे पर सपा के पदाधिकारी बनकर लगातार कार्य कर रहे हैं'. उन्होंने कहा कि डीजीपी विशेषकर भाजपा का विरोध और नुकसान कर रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न की लगातार कोशिश कर रहे हैं.

मौर्य ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में भाजपा को होर्डिंग लगाने की अनुमति नहीं दी गई, जबकि इनकी बुकिंग पहले से कर ली गई थी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त है और अराजकता की स्थिति है. ऐसे में डीजीपी को हटाना आवश्यक है.

भाजपा अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केन्द्रीय बलों की तैनाती सुनिश्चित करने का अनुरोध भी आयोग से किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), जावीद अहमद, समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, केशव प्रसाद मौर्य, BJP, Javeed Ahmad, Samajwadi Party (SP), Akhilesh Yadav, Keshav Prasad Maurya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com