विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2018

मृतक विवेक की पत्नी ने सीएम योगी से पूछा सवाल, सीबीआई जांच की भी मांग की

कल्पना ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही पुलिस विभाग में नौकरी देने और परिवार का भविष्य सुरक्षित करने के लिये एक करोड़ रुपये मुआवजे की भी मांग की है.

मृतक विवेक की पत्नी ने सीएम योगी से पूछा सवाल, सीबीआई जांच की भी मांग की
एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी ने पूछा सीएम योगी से सवाल
  • पत्नी ने पूछा सीएम योगी से सवाल
  • मुआवजे पर उठाए सवाल
  • सीबीआई जांच की मांग
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: शुक्रवार की रात लखनऊ पुलिस की गोली का शिकार होने वाले एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना ने योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछा है. उन्होंने कहा, 'मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है बस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ये पूछता चाहती हूं कि मैं अपनी बेटियों का भविष्य 25 लाख रुपये में कैसे सुरक्षित करुंगी. कल्पना ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही पुलिस विभाग में नौकरी देने और परिवार का भविष्य सुरक्षित करने के लिये एक करोड़ रुपये मुआवजे की भी मांग की है. आपको बता दें कि यूपी सरकार की ओर से कल्पना को सरकारी नौकरी की भी देने का आश्वासन दिया है. आज उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बृजेश पाठक और आशुतोष टंडन विवेक के परिवार से भी मिलने गए थे. पाठक ने आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी घटना हुई उसकी भरपाई तो नहीं की जा सकती है लेकिन मदद समय सीमा के अंदर मुहैया करवाई जाएगी.

लखनऊ : एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी के साथ कार में मौजूद महिला ने बताया क्या हुआ था उस रात

गौरतलब है कि शुक्रवार की रात एक पार्टी से अपनी सहकर्मी को घर छोड़ने जा रहे विवेक को यूपी पुलिस के कांस्टेबलों ने गोली मार दी थी क्योंकि उन्होंने उनके कहने पर कार नहीं रोकी थी. आरोपी पुलिस कांस्टेबल का कहना है कि उसने जब विवेक को रोकने की कोशिश की तो उनको कुचलने की कोशिश की जिसमें उन्होंने खुद के बचाव में गोली चला दी. फिलहाल दोनों कांस्टेबलों को बर्खास्त कर जेल भेज दिया गया है. 

विवेक को गोली मारने वाले दोनों सिपाहियों को भेजा गया जेल​

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com