विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2020

UP: ताज नगरी आगरा में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ; 12 नए मामले आए, मरीजों का आंकड़ा 104 पहुंचा

UP Corona Cases: कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ आगरा में लगातार बढ़ रहा है. लॉकडाउन (Lockdown) को और मजबूत करने के लिए आगरा प्रशासन 29 हॉट स्पॉट पर निगरानी कर रहा है.

UP: ताज नगरी आगरा में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ; 12 नए मामले आए, मरीजों का आंकड़ा 104 पहुंचा
Agra Coronavirus Cases: आगरा में 12 नए मामले आए सामने (प्रतीकात्मक तस्वीर)
  • आगरा में कोरोना वायरस के 12 नए मामले आए
  • कोरोना मरीजों की संख्या 104 पहुंची
  • उत्तर प्रदेश में वायरस के कुल 452 मामले सामने आए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आगरा:

Uttar Pradesh Coronavirus News: उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आगरा में कोरोना के एकसाथ 12 नए मामले सामने सामने आए हैं. सभी आगरा के निजी अस्पतालों से संबंध रखते हैं. इसी के साथ जिले में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 104 पर पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आगरा प्रशासन लगातार हॉटस्पॉट की निगरानी कर रहा है. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 450 से ज्यादा मामले सामने आए हैं जबकि इस वायरस से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में आगरा और गौतमबद्ध नगर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया, "शनिवार को 582 सैंपलों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 12 मामले पॉजिटिव निकले हैं. इनमें से तीन आगरा के जिला अस्पताल और 9 सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा में भर्ती हैं. कोरोना पोजेटिव मरीजों का ग्राफ आगरा में लगातार बढ़ रहा है. लॉकडाउन (Lockdown) को और मजबूत करने के लिए आगरा प्रशासन 29 हॉट स्पॉट पर निगरानी कर रहा है. मार्च महीने में आगरा में 11 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे. वहीं अप्रैल में ​12 दिनों में 93 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं. 

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 452 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से पांच लोगों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि 45 लोग इस वायरस के प्रकोप से ठीक हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस को रोकने के लिए कुछ दिन पहले राज्य के 15 जिलों के हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील करने का निर्देश दिया था. इन जगहों पर लोगों को घर से निकलने की मनाही है और जरूरी चीजों की आपूर्ति लोगों के दरवाजे पर की जा रही है.

बता दें कि भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 8,356 मामले (Coronavirus Cases) सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 909 नए मामले आए हैं और 34 लोगों की जान गई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 716 लोग ठीक हुए हैं. दुनियाभर में कोरोना से एक लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है.

वीडियो: सोमवार से अपने-अपने दफ्तर जाएंगे सभी मंत्री: सूत्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com