विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2025

UP: पैसेंजर ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम, शरारती तत्वों ने लोहे की 12 फीट लंबी पाइप ट्रैक पर रखी

रात करीब 10:30 बजे दिल्ली से सहारनपुर के लिए 64021 ट्रेन जा रही थी. बताया गया कि जैसे ही ट्रेन बलवा गांव के अंडरपास के पास पहुंची तो ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया.

UP: पैसेंजर ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम, शरारती तत्वों ने लोहे की 12 फीट लंबी पाइप ट्रैक पर रखी

यूपी के शामली में पैसेंजर ट्रेन पलटाने की नाकाम साजिश की है. दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर बलवा गांव के पास शरारती तत्वों ने ट्रेन ट्रैक पर लोहे का 10 से 12 फीट लंबा पाइप और कई पत्थर रख दिए थे. हालांकि, ट्रेन के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पहले ही ट्रेन को रोक लिया और इस वजह से करीब आधे घंटे से ज्यादा देर तक ट्रेन जंगल में खड़ी रही. इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

दरअसल, रात करीब 10:30 बजे दिल्ली से सहारनपुर के लिए 64021 ट्रेन जा रही थी. बताया गया कि जैसे ही ट्रेन बलवा गांव के अंडरपास के पास पहुंची तो ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. देखा गया तो शरारती तत्वों ने लोहे का 10 से 12 फीट लंबा पाइप और पत्थर ट्रैक पर रखे हुए थे. आशंका जताई जा रही है कि शरारती तत्वों ने ट्रेन को पलटने की साजिश के तहत ही पाइप रेलवे ट्रैक पर रखा. हालांकि, अभी अधिकारी साजिश की जांच की बात कह रहे है.

ट्रेन के चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया. यदि चालक की नजर ट्रेन पर नहीं पड़ती तो ट्रेन में सवार हजारों यात्री हादसे का शिकार हो सकते थे. इस मामले में एक यात्री के द्वारा एक वीडियो भी बनाया गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं जब रेलवे के अधिकारियों से बात करनी चाही तो स्टेशन पर संबंधित अधिकारी नहीं मिले. इस मामले में आरपीएफ थाने में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि एक लोहे के पाइप के रेलवे ट्रैक पर रखे जाने की सूचना मिली है. यही हमने अपने रजिस्टर में लिखा है.

फिलहाल किसने ये पाइप और पत्थर ट्रैक पर रखे, इसको लेकर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस और आरपीएफ साजिश करने वालों के साथ साथ साजिश की मंशा क्या थी, इसकी भी पड़ताल में जुट गए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com