विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2023

उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने सपा उम्मीदवार को दिया समर्थन

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को पार्टी का समर्थन देने की घोषणा की

उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने सपा उम्मीदवार को दिया समर्थन
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय (फाइल फोटो).
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को अपना समर्थन दिया है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने शनिवार को 'एक्‍स' पर कहा, ‘‘घोसी उपचुनाव में (विपक्षी दलों का गठबंधन) 'इंडिया' गठबंधन के घटक दल समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को कांग्रेस ने दिया समर्थन. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने की घोषणा.''

एक्‍स के इस पोस्ट में अजय राय का एक वीडियो भी साझा किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है ‘‘मैं अपने सभी साथियों, कांग्रेस के कार्यकर्ता भाइयों से आग्रह कर रहा हूं कि घोसी उपचुनाव में सभी सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को अपना समर्थन और सहयोग दें और पूरी ताकत के साथ उनका कार्य करें, भारी से भारी मतों से उनको चुनाव जिताएं.''

घोसी की जनता का भरोसा डबल इंजन सरकार पर : बीजेपी

कांग्रेस के सपा को समर्थन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने कहा, ‘‘प्रदेश और घोसी की जनता का भरोसा डबल इंजन (केन्‍द्र व राज्‍य) की भाजपा सरकार पर है और नतीजे भी स्पष्ट हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘यह समर्थन कोई नया नहीं है. रायबरेली और अमेठी में सपा के समर्थन से कांग्रेस जीतती रही तो अगर घोसी में कांग्रेस ने समर्थन दे दिया तो कोई नई घटना नहीं है.''

पाठक ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह 2024 के लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत लिया गया फैसला है.''

दारा सिंह चौहान अब बीजेपी के उम्मीदवार

घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान पांच सितंबर को जबकि वोटों की गिनती आठ सितंबर को होनी है. घोसी सीट 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट से विजयी हुए दारा सिंह चौहान के पिछले महीने भाजपा में शामिल होने और सदस्यता से त्यागपत्र देने के कारण रिक्त हुई है. भाजपा ने उपचुनाव में दारा चौहान को ही अपना उम्मीदवार बनाया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com