- कनिका कपूर की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव
- 9 मार्च को लंदन से लौटी थीं कनिका कपूर
- बॉलीवुड सिंगर के खिलाफ दर्ज हुआ केस
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) का कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट पॉजिटिव आया है. बीते शुक्रवार उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. कुछ दिनों पहले ही वह लंदन से लौटी थीं. कनिका का दावा है कि एयरपोर्ट पर उनकी जांच हुई थी और जांच में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई थी. पांच दिनों पहले उन्होंने बुखार महसूस किया और जांच करवाई. जिसके बाद उनकी रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. लंदन से भारत लौटने के बाद कथित तौर पर कनिका लखनऊ में तीन पार्टियों में शामिल हुई थीं. इसमें से एक पार्टी में कई हाई-प्रोफाइल लोग मौजूद थे. कनिका कानपुर भी गई थीं. सिंगर पर आरोप लग रहे हैं कि उन्हें इसकी जानकारी थी और इसके बावजूद वह लोगों को संक्रमित कर रही थीं. गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के लिए कनिका के खिलाफ लखनऊ के सीएमओ ने केस दर्ज कराया है.
आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत कनिका कपूर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. शिकायत में कहा गया है कि 14 मार्च को लखनऊ एयरपोर्ट पर जांच में उन्हें तेज बुखार का पता चला था. उन्हें सलाह दी गई कि वह अपने घर पर अलग रहें लेकिन उन्होंने सलाह दरकिनार कर दी. FIR दर्ज किए जाने पर कनिका ने कहा कि वह 11 मार्च को लखनऊ आई थीं. उन्होंने बताया कि वह 9 मार्च को लंदन से मुंबई लौटी थीं. उन्होंने एयरपोर्ट पर जांच करवाई थी और सब नॉर्मल था. उन्हें आइसोलेशन में जाने की सलाह नहीं दी गई थी. उन्हें नहीं पता था कि वह इस वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं.
कनिका कपूर ने जिस होटल में की थी पार्टी उस पर गिरी गाज, हुआ बंद
बताते चलें कि लखनऊ में जिस पार्टी में कनिका कपूर ने शिरकत की थी, उस पार्टी में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी मौजूद थे. वह खुद सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं. उन्होंने कहा, 'वो एक बर्थडे पार्टी थी. 14 मार्च को एक प्राइवेट जगह पर वो पार्टी हुई थी. मैं और मेरा परिवार उसमें थे. साथ ही दिल्ली की कई जानी-मानी हस्तियां भी पार्टी में शामिल हुई थी. मैं करीब एक घंटे वहां रुका और फिर वहां से निकल गया था.' सिंह ने कनिका के लखनऊ एयरपोर्ट पर जांचकर्मियों से हुई चूक से जुड़े सवाल पर कहा, 'कुछ चूक हमसे भी हुई है. मैं अधिकारियों से इस बारे में बात करूंगा कि एयरपोर्ट पर कनिका कपूर के इंफेक्टेड होने के बारे में कैसे पता नहीं चला.'
VIDEO: कनिका कपूर हुई आइसोलेट, उनके घर के इलाके को किया गया लॉकडाउन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं