पुलिस की ओर से जारी की गई तस्वीर
- आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई
- दो लोगों की हुई थी हिंसा में मौत
- मुख्य आरोपी भी अब भी फरार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
बुलंदशहर हिंसा मामले में पुलिस ने 18 फ़रार आरोपियों के ख़िलाफ़ कुर्की ज़ब्ती का आदेश दिया है. इसके तहत सभी फ़रार आरोपियों के घर कुर्की का नोटिस चिपकाया गया. गौरतलब है कि बुलंदशहर में हुई हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और एक स्थानीय युवक सुमित की मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले के कुछ आरोपियों के गिरफ़्तार किया जिसमें एक आरोपी जीतू फौजी भी है. इस मामले का मुख्य आरोपी योगेश राज अब भी फ़रार है. वहीं उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बीते रविवार को दावा किया था कि हिंसा से गुजरे बुलंदशहर की स्थिति अब शांतिपूर्ण है. हालांकि सिंह ने सेना के जवान जितेंद्र मलिक की भूमिका के बारे में संवाददादाओं के सवाल को टाल दिया. मलिक को बुलंदशहर हिंसा में पुलिस इंसपेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या में कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार किया गया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस की अपील- गोकशी में शामिल लोगों की सूचना दो और करो सामाजिक बहिष्कार!
उत्तर प्रदेश के ये शीर्ष पुलिस अधिकारी रविवार को अहमदनगर में प्रसिद्ध शिरडी साईंबाबा मंदिर आए थे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बुलंदशहर में शांतिपूर्ण स्थिति है. कानून व्यवस्था अच्छी है.'' आपको बता दें कि 3 दिंसबर को बुलंदशहर जिले के एक गांव में करीब 400 लोगों ने समीप के जंगल में गौवंश के अवशेष मिलने पर बड़ा उत्पात मचाया था. हिंसा में इंसपेक्टर सिंह और 20 वर्षीय एक युवक की गोली लगने से जान चली गयी थी.
बुलंदशहर में कहां से आए गोवंश के अवशेष? रहस्य अब भी बरकरार
#BulandshahrViolence case: District Police releases pictures of 18 accused absconding in the case and says it will attach their movable properties pic.twitter.com/LxPKZZ3vAL
— ANI UP (@ANINewsUP) December 14, 2018
उत्तर प्रदेश पुलिस की अपील- गोकशी में शामिल लोगों की सूचना दो और करो सामाजिक बहिष्कार!
उत्तर प्रदेश के ये शीर्ष पुलिस अधिकारी रविवार को अहमदनगर में प्रसिद्ध शिरडी साईंबाबा मंदिर आए थे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बुलंदशहर में शांतिपूर्ण स्थिति है. कानून व्यवस्था अच्छी है.'' आपको बता दें कि 3 दिंसबर को बुलंदशहर जिले के एक गांव में करीब 400 लोगों ने समीप के जंगल में गौवंश के अवशेष मिलने पर बड़ा उत्पात मचाया था. हिंसा में इंसपेक्टर सिंह और 20 वर्षीय एक युवक की गोली लगने से जान चली गयी थी.
बुलंदशहर में कहां से आए गोवंश के अवशेष? रहस्य अब भी बरकरार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं