विज्ञापन
Story ProgressBack

तुमने धोखा दिया... : शादी के लिए मेकअप कराने ब्यूटी पार्लर गई थी दुल्हन, सिरफिरे आशिक ने मार दी गोली

22 साल की काजल राजकुमार मध्य प्रदेश के दतिया की रहने वाली थी. परिवारवालों ने उसकी शादी झांसी के चिरगांव थाने के गांव सिमथरी के रहने वाले राज से तय की थी. काजल अपने परिवार के साथ कुछ दिनों पहले ही दतिया से झांसी आई थी. शादी से चंद घंटे पहले एक सिरफिरे युवक ने उसकी हत्या कर दी.

Read Time: 3 mins
तुमने धोखा दिया... : शादी के लिए मेकअप कराने ब्यूटी पार्लर गई थी दुल्हन, सिरफिरे आशिक ने मार दी गोली
प्रतीकात्मक फोटो.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी से चंद घंटे पहले मेकअप कराने गई दुल्हन की ब्यूटी पार्लर में ही हत्या कर दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक, एक सिरफिरे आशिक ने दुल्हन को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि मुंह में कपड़ा बांधकर आए आरोपी युवक ने पहले काजल नाम की दुल्हन को बाहर आने के लिए कहा, लेकिन जब युवती ने आने से मना कर दिया; तो आरोपी पार्लर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया. उसने दुल्हन को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. इलाज के दौरान दुल्हन की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

क्या है पूरा मामला?
22 साल की काजल राजकुमार मध्य प्रदेश के दतिया की रहने वाली थी. परिवारवालों ने उसकी शादी झांसी के चिरगांव थाने के गांव सिमथरी के रहने वाले राज से तय की थी. काजल अपने परिवार के साथ कुछ दिनों पहले ही दतिया से झांसी आई थी. झांसी के मैरेज हॉल निशा गार्डन में शादी समारोह चल रहा था. मेहमानों का आना-जाना लगा हुआ था. बारात आने में वक्त था. इसलिए काजल मेकअप कराने के लिए पास के ब्यूटी पार्लर पहुंची थी. उसके साथ बहन और 2 सहेलियां भी थी.

दिल्ली बर्गर किंग रेस्तरां मर्डर में बड़ी मिस्ट्री, वह मोबाइल वाली लड़की कौन?

दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा और तान दी पिस्टल
काजल तैयार हो रही थी. मेकअप का फाइनल टचअप दिया जा रहा था. इसी दौरान बाहर उसे एक युवक बुलाने आया. उसके मुंह में रूमाल बंधा हुआ था. वह बार-बार काजल को बाहर आने के लिए कह रहा था. काजल के मना करने पर वो अचानक दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आया.

दर्शन के टॉर्चर से रेणुका स्वामी के फट गए थे टेस्टिकल्स, कान भी था गायब... क्राइम सीन पर मौजूद थीं पवित्रा गौड़ा

दुल्हन को ले जाने की जिद कर रहा था आरोपी
काजल की बहन नेहा के मुताबिक, आरोपी युवक गुस्से में था. वह बार-बार कह रहा था कि उसे धोखा क्यों दिया. वो काजल को अपने साथ ले जाना चाहता था. मना करने पर उसने मेरी बहन के सीने में गोली मार दी. गोली चलने की आवाज से वहां चीख-पुकार मच गई. दुल्हन को खून से लथपथ देख आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई. दुल्हन को झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गोली मारने वाला दुल्हन का आशिक बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

रेणुकस्वामी हत्याकांड: सिर्फ पीट-पीटकर जान ही नहीं ली, सामान भी चुरा लिया

एक ही गांव के रहने वाले थे आरोपी और मृतका
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी पहले से काजल को जानता था. वह भी दतिया जनपद में सोनागिरि थाना क्षेत्र के उसी गांव का रहने वाला है. दोनों के बीच क्या हुआ था और आरोपी ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है.

बिहार : बच्चा साथ ले जाने से रोका तो बीच सड़क पर पत्नी को चाकुओं से गोदा, मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
लोकसभा के पहले दिन विपक्ष की खुशी देखिए, जब अखिलेश से गले मिले वेणुगोपाल, देखती रहीं डिंपल
तुमने धोखा दिया... : शादी के लिए मेकअप कराने ब्यूटी पार्लर गई थी दुल्हन, सिरफिरे आशिक ने मार दी गोली
UP का एग्जाम, भोपाल में छपा पेपर, समझें कैसे 4 इंजीनियरों ने रची लीक की बड़ी साजिश
Next Article
UP का एग्जाम, भोपाल में छपा पेपर, समझें कैसे 4 इंजीनियरों ने रची लीक की बड़ी साजिश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;