विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2018

अब उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गई, मौके पर पुलिस मौजूद

. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बीआर अंबेडकर की मूर्ति को तोड़े जाने की खबर है.

अब उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गई, मौके पर पुलिस मौजूद
आजमगढ़ में अंबेडकर की टूटी हुई मूर्ति
आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सख्त चेतावनी के बाद भी देश के विभिन्न इलाकों में मूर्तियों को तोड़े जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बीआर अंबेडकर की मूर्ति को तोड़े जाने की खबर है. समाचार एजेंसी एएनएआई ने जो तस्वीर जारी की है, उसमें अंबेडकर की मूर्ति का गर्दन टूटा हुआ दिख रहा है.  बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. हालांकि, इस मूर्ति तोड़े जाने की घटना के पीछे किन लोगों का हाथ है, अभी ये सामने नहीं आया है. बता दें कि इससे पहले भी गुरुवार को तमिलनाडु के चेन्नई में अंबेडकर की मूर्ति पर पेंट डालने का मामला सामने आया था. 

मूर्तियां तोड़े जाने की शुरुआत सबसे पहले त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति से हुई. उसके बाद अलग-अलग इलाकों से ऐसी खबरें आने लगी. उसके बाद पेरियार की मूर्ति और कोलकाता में महात्मा गांधी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com