यूपी के फर्रुखाबाद में एक पेड़ से दो लड़कियों के शव लटके हुए पाये जाने की घटना में अब बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह निष्कर्ष निकला है कि दोनों लड़कियों की मृत्यु दम घुटने से हुई है और इससे दोनों के आत्महत्या करने का संकेत मिलता है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या के लिए उकसाने के लिए केस दर्ज किया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवनेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने वीडियोग्राफी के साथ, डॉक्टर के पैनल से शवों का पोस्टमार्टम कराया. उन्होंने कहा कि इन लड़कियों की मौत फांसी लगाने से हुई है और उनके शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं पाया गया. उन्होंने कहा कि दुष्कर्म की आशंका को देखते हुए, स्लाइड बनाई गई है जिसे जांच के लिए भेजा गया है.
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेल खाती है. उन्होंने कहा कि इन लड़कियों ने खुदकुशी की है और उनके शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. पुलिस अब उन कारणों का पता लगा रही है जिनके चलते ये लड़कियां यह कड़ा कदम उठाने को बाध्य हुईं. पुलिस के मुताबिक, ये लड़कियां पक्की सहेली थीं और पड़ोस में रहती थीं.
इस बीच, एक मृतक लड़की के पिता ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आए तथ्य झूठे है और यह रिपोर्ट फर्जी है. परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक से बात करने की मांग की. इसके बाद, दोनों अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को इस मामले की त्वरित जांच का आश्वासन दिया. वरिष्ठ अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए.
बता दें कि दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार फर्रुखा बाद के कंपिल थाना क्षेत्र के रहने वाला दीपक और कायमगंज के भगवतीपुर गांव का रहने वाले पवन से लड़कियों की बातचीत होती थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं