विज्ञापन
This Article is From May 21, 2020

BJP की विदेश नीति फेल, सीमाएं असुरक्षित, पड़ोसी देश से बिगड़े रिश्ते : अखिलेश यादव

नेपाल भारत का विश्वासपात्र और सबसे पुराना साथी रहा है. बीजेपी की नीतियों से वह हमसे दूर चला गया है. चीन हमारा पुराना प्रतिद्वंदी राष्ट्र है. नेपाल में उसके प्रभाव को रोकने में बीजेपी सरकार की विफलता भारत पर भारी पड़ रही है.

BJP की विदेश नीति फेल, सीमाएं असुरक्षित, पड़ोसी देश से बिगड़े रिश्ते : अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव. (फाइल फोटो)
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को आरोप लगाया कि बीजेपी की संकीर्ण मानसिकता और विद्वेष से भरी विभाजनकारी नीतियों के चलते जहां देश में कोरोना संकट गहराया है और अर्थव्यवस्था रसातल पर पहुंच गई है. वहीं विदेश नीति की विफलताओं के कारण सीमाएं असुरक्षित हुई हैं और पड़ोसी देशों से रिश्ते बिगड़े हैं.

लखनऊ में जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार की विफल विदेश नीति के कारण नेपाल से भारत के विरोध में स्वर उठने लगे है. स्थिति यहां तक आ गई है कि नेपाल के प्रधानमंत्री नेपाली संसद में भारत विरोधी बयान दे रहे हैं. नेपाल भारतीय क्षेत्रों पर अपने अधिकार के नक्शे जारी कर रहा है. नेपाल भारत का विश्वासपात्र और सबसे पुराना साथी रहा है. बीजेपी की नीतियों से वह हमसे दूर चला गया है. 

उन्होंने कहा कि चीन हमारा पुराना प्रतिद्वंदी राष्ट्र है. नेपाल में उसके प्रभाव को रोकने में बीजेपी सरकार की विफलता भारत पर भारी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से निबटने में प्रधानमंत्री जी ताली-थाली बजवाकर और दिए जलवाकर भी कोई चमत्कार नहीं कर पाए हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. मुफ्त यात्रा प्रबन्धन के दावों के बावजूद दलाल बेबस इंसानों को लूटने में लगे हैं. मजबूर मजदूरों को घर तक न पहुंचाने के लिए तरह-तरह के बहाने गढ़े जा रहे हैं. बीजेपी की राजनीति षडयंत्रकारी नीति में बदल रही है. अखिलेश यादव ने सुझाव दिया कि बीजेपी सरकार को कोरोना वायरस के विस्तार पर नियंत्रण करने के लिए अधिक से अधिक जांच करानी चाहिए. सरकार को बीमारी पर नियंत्रण करने के साथ ही मरीजों से दुर्व्यवहार नही हो ,यह सुनिश्चित करना चाहिए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com