
- सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर बीजेपी सांसदों ने संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया.
- मामला लखनऊ की सड़कों तक पहुंच गया, जहां डिंपल यादव के सम्मान में होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं.
- बीजेपी के MLC सुभाष यदुवंशी ने मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी के नेतृत्व को तंज कसा है.
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) के खिलाफ एक टीवी शो के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ बीजेपी सांसदों ने सोमवार को संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया. अब मामला लखनऊ की सड़कों तक पहुंच गया है.मतलब यह कि डिंपल यादव के सम्मान के लिए बीजेपी संसद से लेकर सड़क तक संघर्ष कर रही है. समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल के मान-सम्मान के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है.
ये भी पढ़ें-मौलाना के खिलाफ सपोर्ट में आए NDA सांसद, डिंपल ने जानिए दिया क्या जवाब?
डिंपल के सम्मान में अखिलेश पर तंज
समाजवादी पार्टी ऑफिस से लेकर अखिलेश यादव के घर तक लखनऊ की सड़कों पर होर्डिंग और बैनर लग गए हैं. बीजेपी के MLC सुभाष यदुवंशी ने ये पोस्टर लगवाए हैं. उन्होंने मौलाना साजिद रशीदी के डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी को लेकर अखिलेश यादव पर तंज कसा है. पोस्टर पर लिखा है "चुप रहने वाले प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा क्या करेंगे?" बीजेपी नेता ने अखिलेश की चुप्पी को 'धिक्कार योग्य' बताते हुए उनके नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं.
मौलाना साजिद रशीदी पर अखिलेश ने क्या कहा?
बीजेपी के MLC सुभाष यदुवंशी भी यादव बिरादरी से हैं. वह लंबे समय से बीजेपी संगठन से जुड़े हैं. पोस्टर पर उनका नाम और पद भी लिखा है. डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी के विवादित कमेंट पर पार्टी की सांसद इकरा हसन ने उन्हें फटकार लगाई है. इस पर अखिलेश यादव ने बस इतना ही कहा है "जो कपड़े हम संसद में पहनते हैं, वही ड्रेस पहनकर वहां भी जाएंगे". बीजेपी का आरोप है कि मुस्लिम वोट बैंक के लिए समाजवादी पार्टी साजिद रशीदी पर सॉफ्ट है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं