विज्ञापन

राम मंदिर के ऊपर उड़ रहा था ड्रोन, सुरक्षाबलों ने मार गिराया, किसने और क्यों की ये हरकत?

 Ayodhya Ram Temple: पुलिस को अब उस शख्स की तलाश है जो रामलला दर्शन मार्ग पर ड्रोन कैमरा उड़ा रहा था. थाना राम जन्मभूमि में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं खुफिया एजेंसी भी अलर्ट मोड पर हैं.

राम मंदिर के ऊपर उड़ रहा था ड्रोन, सुरक्षाबलों ने मार गिराया, किसने और क्यों की ये हरकत?
अयोध्या में राम मंदिर के ऊपर उड़ रहे ड्रोन को मार गिराया.
अयोध्या:

अयोध्या में इन दिनों भारी भीड़ रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रही है. इस दौरान वहां सुरक्षा बड़ा मुद्दा है. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और सुरक्षा बलों को वहां पर तैनात किया गया है. इस बीच सोमवार शाम राम मंदिर परिसर के ऊपर एक ड्रोन उड़ता हुआ पहुंच गया. लेकिन सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए इसे मार (Ayodhya Drone Sot Down) गिराया. दरअसल ये ड्रोन उस वक्त राम मंदिर के गेट नंबर-3 पर पहुंचा, जब वहां पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ थी. 

सोमवार शाम को भारी भीड़ के बीच अचानक से ड्रोन नीचे आ गिरा.  इस घटना से वहां हड़कंप मच गया. लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने इस ड्रोन को तुरंत कब्जे में ले लिया. इसके बाद बम डिस्पोजल दस्ते ने ड्रोन कैमरे की सघन जांच की. हालांकि कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया. माना जा रहा है कि इस ड्रोन को किसी शादी में उड़ाया जा रहा था. बता दें कि सुरक्षाबलों ने एंटी ड्रोन सिस्टम की मदद से इस ड्रोन को मार गिराया. 

राम मंदिर के ऊपर उड़ रहे ड्रोन को मार गिराया

IG प्रवीण कुमार के मुताबिक़, दो दिन पहले ही अयोध्या में एंटी ड्रोन सिस्टम लागू किया गया है. सोमवार से ही उसका ट्रायल शुरू हुआ था. ड्रोन को कहां और किस एंगल से गिराना है फिलहाल उस पर होम वर्क चल रहा है. इस बीच मंदिर परिसर के ऊपर उड़ रहे ड्रोन को पकड़कर मार गिराया गया. दरअसल राम मंदिर और उसके बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है इसीलिए एंटी ड्रोन सिस्टम लागू किया गया है. इस एंट्री ड्रोन सिस्टम की खासियत यह है कि ढाई किलोमीटर के रेडियस में उड़ रहे किसी भी ड्रोन को यह अपनी तरफ खींच सकता है. 

राम मंदिर के ऊपर किसने उड़ाया ड्रोन?

 पुलिस को अब उस शख्स की तलाश है जो रामलला दर्शन मार्ग पर ड्रोन कैमरा उड़ा रहा था.थाना राम जन्मभूमि में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं इस घटना के बाद खुफिया एजेंसी भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं. 

अयोध्या में भारी भीड़, ड्रोन से हड़कंप

बता दें कि महाकुंभ की वजह से अयोध्या में भी इन दिनों भारी भीड़ पहुंच रही है. प्रयागराज आ रहे श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की लंबी कतारों के बीच किसी ने वहां पर ड्रोन गिरा दिया. माना जा रहा है कि ये हरकत वहां भगदड़ मचाने की कोशिश भी हो सकती है. हालांकि पुलिस ने वक्त रहते मामला संभाल लिया और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. पुलिस इस मामले की अब बारीकी से जांच कर रही है.   

एंटी ड्रोन सिस्टम एक्टिव

एंटी ड्रोन सिस्टम की वजह से मंदिर परिसर के ऊपर उड़ रहे ड्रोन को मार गिराना संभव हो सका. एंटी ड्रोन सिस्टम को इसी वजह से लागू किया गया है ताकि इस तरह की गतिविधियों को भांपकर तुरंत नाकाम किया जा सके. हालांकि मारे गए ड्रोन में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: